हरियाणा हिसार के एक होटल में एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। युवती की अभी 21 नवंबर को ही शादी हुई थी। घटना से पर्दा तब उठा जब युवक का दोस्त होटल में पहुंचा।
युवक-युवती की मौत की सूचना पाकर डीएसपी बली सिंह और थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से मिली रिवाल्वर को कब्जे में लेकर जांच की। मौका ए वारदात से और भी सबूत जुटाए। युवती के परिजन रात को होटल पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
लिया था दोपहर को होटल में कमरा
जानकारी के अनुसार झज्जर के गांव धरौली निवासी प्रवीण कुमार (27) और चरखी दादरी के गांव बिगोवा निवासी सोनिया (23) शुक्रवार दोपहर को कॉलेज रोड स्थित होटल ब्लू डायमंड में आए थे। दोनों ने अपनी आईडी जमा करवा कर कमरा लिया जो कि दूसरी मंजिल पर था। उनके साथ एक युवक भी था, जो होटल में नहीं आया और बाहर ही गाड़ी में बैठा रहा।
युवक का बैड पर तो युवती का शव नीचे मिला
देर सायं गाड़ी मं बैठा युवक होटल में पहुंचा और प्रवीण-सोनिया के कमरे के बारे में पूछा। इसके बाद वह होटल स्टाफ के साथ उपर गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद होटल स्टाफ ने दरवाजे की कुंडी खोली। अंदर युवक और युवती के शव पड़े थे। युवती का शव नीचे था, जबिक युवक का शव बैड पर पड़ा था। दोनों के सिर से खून निकल रहा था। इस बीच होटल में पहुंचा युवक, जिसका नाम बाद कृष्ण कुमार बताया गया, मौके से फरार हो गया।
युवक के शव के पास मिली रिवाल्वर
होटल प्रबंधक ने मामले की सूचना थाना सिटी पुलिस को दी। पुलिस और एफएसएल की टीम ने होटल पहुंच कर छानबीन शुरू की। पता चला कि दोनों को गोली लगी हुई है। मौके से एक रिवाल्वर भी बरामद हुई, जो कि युवक के शव के नीचे दबी हुई थी। प्रारंभिक जांच में यहीं सामने आया है कि युवक ने युवती की गोली मार कर हत्या की और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। मौके से बरामद रिवाल्वर मृतक प्रवीण के दोस्त कृष्ण की बताई जा रही है। एफएसएल टीम ने रिवाल्वर और कमरे में कई स्थानों से फिंगर प्रिंट लिए हैं। अन्य सबूत भी जुटाए हैं।
परिजन बोले-बेटी कॉलेज गई थी
घटना की सूचना पाकर युवती सोनिया का पिता रोहतास और अन्य परिजन होटल पहुंचे। डीएसपी बली सिंह ने उनसे पूछताछ की। इस बीच पता चला कि सोनिया की गत 21 नवंबर को ही गांव झुप्पा कलां के युवक से शादी हुई थी। फिलहाल वह अपने मायके में आई थी। शुक्रवार को पढ़ाई के काम से दादरी के कॉलेज में आई थी। देर रात तक इंतजार के बावजूद युवक प्रवीण के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा। पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा।