मालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जखनी मोड़ पर एक मेडिकल स्टोर में चलता है जिस्मफरोशी का गोरखधंधा*– राजेश यादव
जिस्मफरोशी का धंधा करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक हुआ कैमरे में कैद*
*फतेहपुर* जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह कड़ा निर्देश जारी करते हुए महिला सुरक्षा अभियान तथा एंटी रोमियो टीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि एंटी रोमियो टीम सोहदो को पकड़ कर उन्हें चेतावनी देते हुए महिलाओं की आत्म सुरक्षा का काम करेगी वही मलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराई निवासी जो जखनी में अपनी निजी बिल्डिंग में एक फर्जी मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले अपने आपको डॉक्टर कहने वाला अशोक कुमार मौर्य ने अपने मेडिकल स्टोर में जिस्मफरोशी के गोरखधंधे को अंजाम देता है वहीं आसपास के एरिया में इस बात की जोरों पर चर्चा है वही ग्रामीणों की सूचना पर कुछ मीडिया कर्मियों ने जब मौके पर जाकर देखा तो वाकई में मेडिकल स्टोर में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा था और पैसों की लालच में जिस्म बेचने वाली लड़कियां भी उस मेडिकल स्टोर के अंदर मौजूदा पाई गई वही एक अपाचे गाड़ी यू पी 71ए बी 0867 जिसमें पुलिस लिखा हुआ था वह उस मेडिकल स्टोर के अंदर रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा गया वही मेडिकल स्टोर संचालक की नजर पड़ते हैं मेडिकल स्टोर संचालक ने जिस्मफरोशी के गोरखधंधे में महिला व पुरुष को मेडिकल स्टोर के अंदर बंद करके भाग गया वही दोनों ने छत से कूद कर बाहर निकल कर भाग खड़े हुए परंतु ग्रामीणों ने देह व्यापार करने वाली महिला को पकड़ कर उससे पूछा तो उसने बताया कि वह पिछले एक वर्षों से इस मेडिकल स्टोर में आ रही है और मेडिकल स्टोर संचालक उसे बुलाकर मनचलों के साथ रंगरलिया मनाने की लिए मोटी रकम लेता है और दिनदहाड़े इस काम को अंजाम दिया जाता है वही विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैर जनपदों से भी गोरख धंधा करने वाली लड़कियां इस मेडिकल स्टोर में आती है और अपने जिस्म की बोली लगवा कर लोगों को खुश करने का काम करती है जिस बात की मोटी रकम मेडिकल स्टोर संचालक लेता है और ऐसे घिनौने काम को अंजाम देता है वही सोचने वाली बात यह है कि पूरे एरिया में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है परंतु पुलिस प्रशासन को कानों कान खबर तक नहीं है या यह भी कह सकते हैं कि जब पुलिस लिखी हुई गाड़ियों से मनचले आते हैं और अपने जिस्म की भूख मिटाते हैं तो फिर विभाग को कैसे नहीं मालूम होगा कहीं ना कहीं जान कर भी अंजान बनी हुई है पुलिस और ऐसे घिनौने कार्य को दिया जा रहा है अंजाम वही एंटी रोमियो टीम मात्र खानापूर्ति करती हुई नजर आती है।