माँगों को लेकर छात्रों का अशोक लाट मे क्रमिक अनशन जारी- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के वर्तमान छात्र पूर्व छात्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किए हुए छात्र एवं पूर्व शासन के पदाधिकारी दिनांक 10:12 2021 समय 10:00 बजे से आज दिनांक 12:12 2021 को समय 7बजे में भी क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं पहले सभी छात्र पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के गेट पर रात्रि धरना दे रहे थे तत्पश्चात धरना स्थल बदलकर के अशोक लाट चौराहे पर धरना स्थल पर बैठ गए छात्र छात्रों की कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय प्रशासन ए.डी.एम से निम्न मांगे हैं जिसमें प्रथम मांग है कि छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम है वह चाहे जिस कैटेगरी से हो जनरल ओ.बी.सी एस.सी में हो उन सभी को एडमिशन दिया जाए दूसरी मांग एडमिशन की डेट बढ़ाई जाए तीसरी मांग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय में 20% प्रतिशत सीट बढ़ाई जाने की तर्ज को देखते हुए हमारे भी महाविद्यालय पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, बांदा की बी.ए बी.एस.सी m.a. की 20% सीटों को बढ़ाया जाए चौथी मांग महाविद्यालय प्रशासन द्वारा गलत जानकारी देने व गैरकानूनी तरीके से कार्य करने पर जांच बैठाई जाए जिला प्रशासन द्वारा पांचवी मांग महाविद्यालय की रिक्त टीचरों की सीटों पर तत्काल भर्ती की जाए आज अनशन स्थल पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा पप्पू पहुंचकर छात्रों का व छात्र नेताओं को अपना समर्थन दिया और कहा अगर छात्रों की मांग पूरी नहीं हुई तो हम सभी छात्रों के समर्थन में अनशन में बैठ जाएंगे वही अपना दल की सालनी पटेल ने,एडवोकेट आदित्य सिंह,कौसलेंद्र शुक्ला,अकाश साहू एवं बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा जी ने अपना समर्थन दिया अनशनकारियों में छात्र नेता सनत कुमार दीपू ,छात्र नेता लव सिन्हा ,छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा ,छात्र नेता सनी पटेल (विधायक),दीपक गुप्ता, विवेक चंदेल ,मनीष यादव, अशोक लाल चौराहे पर अनशन पर बैठे हुए हैं वहीं अनशन कारियों के सहयोग में आशीष सोनकर ,नीरज धुरिया,अमर सिंह ,संजय, अंकित प्रजापति, अतुल साहू,मनीष यादव, ऋषभ ,कश्यप राजेंद्र, कुमार, बाबूराम निषाद, संदीप विक्रम अनशन स्थल पर बैठे हुए हैं इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती हम अनशन स्थल में बैठे रहेंगे छात्र नेता शैलेंद्र ने कहा महाविद्यालय दलाली करके एडमिशन कर रहा है शरद कुमार दीपू ने कहा शिक्षा की जो दलाली करेगा उसको सबक सिखाने का काम करेंगे इस मौके पर सनत कुमार दीपू ,लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, सनी पटेल, दीपक गुप्ता विवेक चंदेल ,बाबूराम निषाद ,सुशील द्रेवेदी,प्रियांशु धुरिया ,विक्की बनिया अंकित साहू, सुशील ,अतुल साहू,धीरेंद्र साहू अंकिता, मधु सिंह ,आरती ,अकाश दिक्षित, सत्येंद्र तिवारी, मनीष तिवारी, दीपक राजपूत ,राजेश राष्ट्रवादी, अंकित सिंह ,आशीष सोनकर ,उत्कृष्ट कुमार ,शालिनी पटेल ,राजेंद्र कुमार ,ऋषि यादव, दुष्यंत त्रिपाठी ,आदित्य सिंह, कौसलेंद्रा शुक्ला आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.