निशुल्क राशन वितरण का महाभिया चलाया जा रहा है :- संजीव राजपूत जिलाध्यक्ष भाजपा इटावा* ब्यूरो संजीव शर्मा

 

इटावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को होली तक दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। अब इस योजना के तहत गरीबों को दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज *ग्राम कुनैरा में राशन की दुकान पर राशन डीलर बलराम सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, जिला आई टी प्रमुख शरद तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, मुकेश यादव, सह-मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव, ओम प्रकाश राजपूत के साथ उपस्थित रहकर लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण करवाया।जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय इस योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसके बाद मई से दिवाली तक लगभग सात महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया और अब दिवाली से होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा। आगे बोलते हुए कहा कि यह डबल इंजन सरकार की सफलता है कि भाजपा सरकार ने कोरोना के मुश्किल समय में भी किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया। उन्होंने कहा कि सबको सुरक्षा सबको सम्मान भूखा न रहे कोई इंसान’ इसी मूल सिद्घांत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व नेतृत्व में निशुल्क राशन वितरण का महाभियान चलाया जा रहा है। आज जनपद की सरकारी सस्ते राशन की दुकान पर जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा जिला एवं मण्डल पदाधिकारियों द्वारा राशन वितरण करवाया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि मुफ्त राशन लेने में किसी भी जरूरतमंद को दिक्कत का सामना न करना पड़े तथा राशन का वितरण सुचारू एवं निर्बाध रूप से वितरण होता रहे । इस अभियान में लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, नामित एवं निर्वाचित सभासद सहित जिले एवं मण्डल स्तर के वर्तमान एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.