फतेहपुर। न्यूज वाणी ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की ओर से लगातार किये जा रहे कार्य बहिष्कार एवं धरना के पश्चात भी शासन द्वारा कोई संज्ञान न लिए जाने से आहत कर्मचारियो ने अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार जारी रखते हुए सरकार की सद्बुद्धि दिए जाने के लिये शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया।
गुरुवार को विकास भवन स्थित मंदिर में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियो द्वारा जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार वर्मा की अगुवाई में अपने तीन सूत्रीय मांगों को पूरी किये जाने के लिये लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके क्रम में अधिकारियो ने सरकार की बुद्धि जगाने के लिये शुद्धि बुद्धि यज्ञ कर भगवान से सरकार को सद्बुद्धि दिये जाने की प्रार्थना की बताते चले की ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कई महीनों से चरणबद्ध कार्यक्रम कर रहे है जिसमें मुख्यमंत्री को ज्ञापन,प्रान्त एवं जिला स्तर पर धरना,जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन,काली पट्टी बांधकर कार्यो का संपादन, सामूहिक अवकाश, एवं 2 जून को उपवास एवं प्रदेश अध्यक्षो द्वारा धरना भी दिया गया परन्तु शासन द्वारा समस्याओ को गंभीरता से नही लिया गया जिससे आहत होकर सभी अधिकारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए और आज संगठन के सदस्यों ने सरकार की सद्भुधि के लिये शुद्धि बुद्धि यज्ञ कर प्रार्थना की। महामंत्री रामकृपाल बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियो व ग्राम विकास अधिकारियो द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है परन्तु शासन द्वारा हमारी मांगों पर सुनवाई नही की गई जिससे आहत सभी अधिकारियो ने कार्य बहिष्कार करते हुए आज सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया है मांगे न माने जाने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा कोई भी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी किसी कार्य प्रतिभाग नहीं करेगा उधर ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियो कार्य बहिष्कार के चलते 14 वां वित्त, मनरेगा, जनसुनवाई,ऑनलाइन फीडिंग, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पंजीकरण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, विधवा दिव्यांग एवं पेंशन आदि की रिपोर्टिंग बंद रही लोग काम ना होने से निराश होकर वापस लौटने को विवश रहे। इस मौके पर विनीत सिंह,दिनेश यादव, संजय द्विवेदी ,यशवीर सिंह, पवन कुमार, राजेश पटेल, महेश कुमार, अमीषा पटेल, अर्पिता, रामबाबू मौर्य, विनोद कुमार, कैलाश उत्तम, अरविंद पटेल, दीपक गुप्ता, रामप्रताप, अखिलेश, बलराम शर्मा, राजेश कुमार, अंकिता सिंह, अनूप सिंह, नीरज सिंह, विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।