200 मील/घंटा की गति वाले तूफ़ान  ने मचाई तबाई, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत 

 

अमेरिका  में एक साथ आए कई साइक्लोन आपस में जुड़ जाने के कारण भारी तबाही मच गई है। केंटकी राज्य में ही 100 लोगों के मारे जाने की खबर है और बहुत सारे लोग अब भी मलबे के नीचे दफन हैं।

यहां सबसे ज्यादा तबाही मेफील्ड में हुई है, जिसे सभी साइक्लोन का ग्राउंड जीरो माना जा रहा है। मेफील्ड में एक मोमबत्ती फैक्टरी के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। इलिनोइस राज्य में अमेजन कंपनी का एक वेयरहाउस ध्वस्त हो गया है जिसके मलबे में करीब 100 कर्मचारी दब गए हैं। इसके अलावा आर्कन्सास में एक नर्सिंग होम की बिल्डिंग ढहने से 20 लोग दब गए, जिनमें 2 की मौत हो गई।

  राज्य के इतिहास का सबसे भयानक तूफान
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने इस तूफान को अपने राज्य के इतिहास का सबसे भयानक तूफान बताया है। उन्होंने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है और साथ ही बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत व बचाव का काम जारी है। उन्होंने कई जगह लोगों के मलबे में दबे होने की पुष्टि की है और आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या राज्य की 10 काउंटियों में 100 के पार पहुंच सकती है। केंटकी में 2 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है।

 200 मील प्रति घंटा का था तूफान
मेफील्ड शहर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें भयानक तबाही दिखाई दे रही है। शहर के तकरीबन सभी घर ध्वस्त हो चुके हैं और जगह-जगह लोहे के खंभे आदि मुड़े हुए हैं जो बेहद भयावह लग रहे हैं। यहां करीब 70 मील/घंटा की गति वाले तूफान से शुरुआत हुई, जो बढ़कर 200 मील/घंटा की गति तक पहुंच गया। तूफान के इस लेवल को बेहद खतरनाक की कैटेगरी में रखा जाता है।

ध्वस्त हुआ  मोमबत्ती कारखाना, कैदियों की मदद से चलाया जा रहा बचाव अभियान
रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। गवर्नर बेशियर के मुताबिक, तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें करीब 110 लोग काम रहे थे। यहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें बचाने के लिए नजदीक ही मौजूद ग्रेव्स काउंटी जेल के कैदियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि कुछ सूत्रों ने यहां 18 शव मिलने की बात कही है, लेकिन गवर्नर ने 10 लोगों के मरने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने कुछ और लोगों की मौत की संभावना भी जताई है।

हुई नर्सिंग होम में 2 लोगों के मौत की पुष्टि
आर्कन्सास राज्य में एक नर्सिंग होम भी तूफान की चपेट में आया है। इसके असर से नर्सिंग होम में 2 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इसमें करीब 90 बिस्तर हैं। वहीं, अमेजन के गोदाम की छत ढह जाने से कई लोगों के घायल होने की खबर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास ध्वस्त हो गए अमेजन वेयरहाउस पर कई इमरजेंसी गाड़ियां पहुंची हैं। यहां घायलों की सही संख्या अभी तक सामने नहीं आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.