यूपी के अमरोहा में छह दिन से लापता महिला का शव पड़ोसी के घर शौचालय के टैंक में मिला। पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला से ब्याज पर उधार लिए डेढ़ लाख रुपये हड़पने को हत्या की वजह माना है। इस मामले में पड़ोसी की पत्नी, बेटे और बहू को भी नामजद किया गया है।
यह वारदात रजबपुर थानाक्षेत्र के फैयाजनगर गांव की है। गांव में रहने वाले किसान वेदपाल सिंह की पत्नी राजेश देवी (52) छह दिसंबर को अचानक लापता हो गई थीं। उनका मोबाइल फोन भी बंद मिल रहा था। तलाश के बाद भी कुछ पता न चलने पर परिजनों ने रजबपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उनका सुराग न लगने पर दो दिन पहले परिजनों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। साथ ही घर के सामने रहने वाले पड़ोसी पर शक जताया था। पुलिस ने शनिवार को पड़ोसी देवी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में पुलिस को देवी द्वारा अपने घर के आंगन और पशुशाला में ईंटें बिछवा कर कुछ काम करवाने की जानकारी मिली। रविवार को पुलिस ने देवी को साथ लेकर घर के एक हिस्से में ईंटें हटवाकर खुदाई कराई तो शौचालय का टैंक मिला। लगभग दस फीट गहरे टैंक को चेक किया तो उसमें राजेश देवी का शव पड़ा था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस ने देवी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पति की तहरीर पर देवी की पत्नी सर्वेश, बेटा सुनील और पुत्रवधू मनीषा को भी हत्या में नामजद किया है।
सीओ सत्येंद्र कुमार व एसओ सुनील मलिक ने मौका मुआयने के बाद बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राजेश देवी ने अपने परिजनों को बताए बिना आरोपी को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। उधार दी इस रकम पर राजेश ने ब्याज तय किया था। छह दिसंबर को राजेश देवी उधार दी धनराशि और ब्याज वसूली के लिए देवी के घर गईं तो देवी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव शौचालय के टैंक में छिपाकर खुद ही उसके ऊपर ईंटें बिछा दीं। आरोपी पेशे से पुताई करने का काम करता है।