राजस्थान के कोटा में बहु द्वारा ससुर की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई में घायल ससुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बड़े बेटे भैरूलाल ने बहु के खिलाफ शिकायत दी है। मृतक रामलाल उर्फ रामदेव (60) खेती का काम करता था। कोटा एमबीएस मोर्चरी में रखे शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
मृतक के बेटे भैरूलाल (38) ने बताया कि वो 3 सालों से कोटा में रहकर मजदूरी का काम करता है। गांव में छोटा भाई सत्यनारायण (33) पत्नी व 2 बच्चों के साथ माता-पिता के पास रहता था। 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे उसकी मां घर से बाहर गई थी।
घर पर बच्चे सत्यनारायण की पत्नी व पिता मौजूद थे। अचानक आपसी विवाद में सत्यनारायण की पत्नी ने पिता पर लकड़ियों से वार करना शुरू कर दिया। इससे डर कर बच्चे चिल्लाते हुए बाहर भाग गए। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों आए। उन्होंने छुड़वाया। घायल पिता को तुरंत बूंदी अस्पताल ले गए। सिर पर गम्भीर चोट लगने से उन्हें कोटा रेफर किया गया। 12 दिसंबर रात 9 बजे उनकी मौत हो गई।
बूंदी सदर थाना ASI इंद्र सिंह ने बताया कि बड़े बेटे ने शिकायत दी है। जिसमें छोटी बहू द्वारा रामलाल से मारपीट की बात बताई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।