न्यूज़ वाणी इटावा। नगर पालिका परिषद के ईओ द्वारा बुधवार की दोपहर को इटावा महोत्सव के अंतर्गत लगी प्रदर्शनी में साफ-सफाई को लेकर औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद के ईओ विनय कुमार मणि ़ित्रपाठी ने प्रदर्शनी की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनके द्वारा प्रदर्शनी में स्थित शौचालय आदि का भी निरीक्षण कर साफ- सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में जनपद समेत बाहर के लोग भी आते है और किसी प्रकार की गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की डयूटी निर्धारित रुप से लगाई जाए जिससे गंदगी न फैल सके। इस मौके पर मौजूद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार एवं सफाई नायक मुस्तेहसन व पूरी टीम मौजूद रही।