खनन माफियाओं के हौसले के आगे प्रशासनिक अमला धरा शाही*–राजेश यादव

*खागा*। *तहसील क्षेत्र के संगोली पुर मढ़ैय्यन घाट पर बालू का अवैध खनन व ओवर लोडिंग का कार्य थमने का नाम नही ले रहा है । जिले के उच्च अधिकारियों की सख्ती तथा निर्देश के बाद भी* *सड़कों पर दौड़ रही ओवर लोड बालू लदी गाड़ियों को देख स्थानीय अधिकारी व पुलिसकर्मी मुंह फेर लेते हैं। अवैध खनन पर कार्रवाई ना होने से धंधेबाजों का*
*✍मनोबल इतना बढ़ गया है कि रात की बजाए अब दिन में भी ओवरलोडिंग लदी गाड़ियां निकल रही हैं। तहसील के संगोलीपुर मडैयन खदान में काफी दिनों से बगैर किसी रुकावट के बालू का अवैध खनन चल रहा है।*

*नदी से बालू निकालने वाली पोकलैंड मशीनें बेखौफ होकर बालू निकाल रही हैं। घाट संचालको से जुड़ा एक व्यक्ति किसान के रूप में घाट की हर समय पहरेदारी करता है, जैसे ही कोई अनजान व्यक्ति घाट के आसपास जाता है तो उससे कड़ाई से पूछताछ की जाती है। घाट से बालू लेकर जाते समय ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक की स्पीड काफी अधिक रहती है जिसकी चपेट में कब कौन आ जाए कहा नहीं जा सकता। कस्बे के अंदर से निकलते समय गाड़ी पास कराने के लिए संचालको के गुर्गे मुस्तैद रहते हैं। किसी भी तरह का कोई व्यवधान ना आए उससे निपटने के लिए अपने आपको स्वयं सक्षम बताते हैं। इस बाबत एस डी एम प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि अगर बड़ी-बड़ी मशीनों से घाट में खनन कराया जा रहा है तो यह बिल्कुल नाजायज है। जल्द ही घाट पर छापेमारी कर मशीनों को सीज करने का काम किया जाएगा। साथ ही लगातार अभियान चलाकर ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर रोक लगाकर कार्रवाई की जाएगी/*

न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राजेश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.