बाँदा। विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौसड़ में बहुजन समाज पार्टी की कैडर कैम्प बैठक आयोजित की गयी बैठक के दौरान बसपा के जिला सचिव एवम् जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों को छलने धोखा देने का काम कर रही है सरकार के इशारे पर मध्य प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव प्रधान जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म कर सामान्य वर्ग को घोषित करने का ऐलान कर दिया पिछड़ों को अपने साथ हो रहे धोखे अन्याय का विरोध सड़को में आंकर करना चाहिए भारतीय जनता पार्टी को हरा करके आपने आरक्षण को बचाने का काम करना चाहिये भाजपा के नेतृत्व में चल रही पिछड़ा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए योगी सरकार गेंहू चना तेल फ्री दे रही पर छात्रों को फ्री शिक्षा नही दे सकी सरकार योगी सरकार चाहती है की प्रदेश pe नौजवान अगर पढ लीख गया तो सरकार से सवाल करेगा अधिकार मांगेगा नौकरी मांगेगा इसी लिया सरकार शिक्षा को कमजोर कर रही है बांदा जिला महिला चिकत्सालय में डिलेवरी करने जाने वाली महिलाओं से स्टाफ नर्स बिना पैसा लिए हाथ तक नहीं लगाती महिलाए तड़पती रहती है पर सरकार का जिला चिकत्सालय पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर आज तक ध्यान दिया बांदा मुख्यालय में तैनात डॉक्टर प्राइवेट क्लिनिक खोले बैठे चाहे हो डा एमसी पाल हो या करन राजपूत ,भूपेश डा सरसैया आदि सीएमओ का भी ध्यान इस भ्रष्टाचार पर ध्यान नहीं दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलदेव प्रसाद वर्मा मुख्य सेक्टर प्रभारी सत्येंद्र वर्मा ,मातादीन अंबेडकर,जिलाध्यक्ष बीएसपी गुलाब सिंह वर्मा रामसेवक जिला महासचिव जिला पंचायत सदस्य धीरज राजपूत, शिवकरण दिनकर विधानसभा अध्यक्ष विजय वर्मा मनोज वर्मा रामभवन तिवारी चुन्नू खाॅन आदि हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता आदि।