किशनपुर थाना क्षेत्र के कछरा गांव में अलाव से निकली चिंगारी ने छप्पर को अपना निशाना बना लिया और धीरे-धीरे पास में बनी कोठरी पर भी आग की लपटे पहुंच गई जिस पर बंधी भैंसें जल गई जिसमें एक भैंस की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के कछरा गांव निवासी जगदीश प्रजापति रविवार की रात दरवाजे के सामने पड़े छप्पर के नीचे अलाव जलाकर ताप रहा था वही नींद सताने के बाद वहां से उठकर रात में सोने चला गया जिसके बाद जल रहे अलाव से निकली चिंगारी ने छप्पर को अपना निशाना बना लिया और इसके बाद पास में बनी कोठरी पर भी आग की लपटे पहुंच गई जिससे कोटरी धू धू कर जलने लगी पास में सो रहे परिजनों की नींद खुली तो आनन-फानन में आग को बुझाने के लिए पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कोटरी जलकर राख हो गई थी और उसने बधी दो भैंसों में से एक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है वही पीड़ित जगदीश प्रजापति ने बताया कि आग लगने से करीब 30 से 35000 का नुकसान हुआ है घटना की जानकारी प्रशासन क्षेत्रीय नेपाल को प्रधान द्वारा आयोजित कराई जा चुकी है वही बेजुबा भैंस की हादसे में दर्दनाक तड़प-तड़प कर मौत हो गई ।
न्यूज वाणी समाचार
खागा संवाददाता
राज सिंह यादव