कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ पालिका ने जारी की 65 लोगों की लिस्ट, सभी के पास कल पहुंचेगी नोटिसें।*–फहीम भारतीय
नोटिस* मिलने पर 250 सौ का चलान न जमा करने पर उनका मामला 3 दिन बाद कोर्ट पहुंचेगा।
*बांदा।* मिनी बॉम्बे कहा जाने वाला शहर इंदौर की सफाई व्यवस्था को लेकर दूर-दूर तक प्रशंसा हो रही है। जिसको लेकर इंदौर की सफाई व्यवस्था को लेकर कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने भी बांदा में सफाई व्यवस्था लागू करने में दिन रात मेहनत कर रहे है। और शहर को साफ सुंदर दिखने को लेकर संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है।
बतादे कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर समय-समय पर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेते जा रहे हैं। और शहर में कितने लोग अनुपालन कर रहे हैं उसकी भी फीडबैक मीटिंग के माध्यम से लेते जा रहे हैं।65 लोगो में अगर कोई भी लोग इसे हल्के से लेता है तो उसको क्या नुकसान भरना पड़ेगा आइए कम शब्दों में समझ लीजिए।*
अगर किसी ने 250 रुपए का चालान नहीं जमा किया तो उसका मामला 3 दिन बाद कोर्ट में पहुंच जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने तक उसकी तारीखे पड़ सकती है। और कोर्ट चक्कर लगाएगा।
👉 250 रुपए का जुर्माना न भरने पर कोर्ट में मामला जाने के बाद उपभोक्ता अपना वकील खड़ा करेगा और उसमें रुपए की हानि और साथ में कोर्ट के चक्कर लगाएंगे इसके बाद उसमें भी रुपयों की हानि होगी और साथ यह सब हो जाने के बाद भी उसको जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा।
आज कूड़ा फैलाने वालों में से 65 लोगों की लिस्ट जारी हो चुकी है जिनका वीडियो साक्ष्य के रूप में बनवाया गया है। जिस पर इनकी दुकान/घर के सामने कूड़ा पाया गया। इनको नोटिस दी जा रही है। कि ₹250 जुर्माना नगर पालिका परिषद, बांदा में जमा करके उसकी रसीद प्राप्त कर ले। नहीं जमा करेंगे तो इनका चालान कोर्ट में भेज दिया जाएगा। सभी से पुनः अपील है कि कूड़ा दान अपने घर में, दुकान पर रखें और अपने दिन भर का कूड़ा उस कूड़ेदान में सुरक्षित रखे। नगर पालिका के कर्मचारी जब भी आए वह कूड़ा उन्हें दे दे।
24 घंटे के अंदर एक बार अगर कोई कर्मचारी नहीं आता है तो कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दें। ना तो स्वयं कूड़ा फैलाएं ना किसी को फैलाने दे।अगर हम सब ऐसा करेंगे तभी शहर को साफ सुथरा रखा जा सकेगा। यह लोग चाहे तो नगर पालिका के दफ्तर में जाकर के वीडियो को देख सकते हैं कि इनकी दुकान के सामने घर के सामने कैसे कूड़ा इनके द्वारा फैलाया गया है। जिन बाजारों की रात में सफाई की जा रही है। उनके दुकानदार दिन भर जो कूड़ा उनकी दुकान पर इकट्ठा होता है। वह बाहर रख कर के चले जाएं। रात में कूड़ा नगर पालिका उठा लेगी। लेकिन जिन बाजारों में रात्रि में सफाई नहीं होती है वह दुकानदार कूड़ा बाहर ना रखें जब नगर पालिका की गाड़ी है तभी उसको कूड़ा दे।