कार के अंदर शराब पी रहे दो दोस्तों के सिगरेट जलाते ही आग लगने से  जिंदा जलकर हुई मौत

 

यूपी के जालौन में  देर रात कार सवार दो दोस्तों की जलकर मौत हो गई। रामू और संतोष नाम के कर्मचारी साथ में काम करते थे और दिन का काम खत्म कर कपड़े के गोदाम में कार पार्क करके शराब पी रहे थे। एक हाथ में जाम और दूसरे हाथ में सिगरेट के बीच जिंदगी की किस्सागोई कब थम गई, खुद उन्हें भी पता नहीं चला। सिगरेट की चिंगारी से कार में आग लगी और शराब के नशे में दोनों कार से बाहर नहीं निकल सके।

कार में लगी आग से पास में खड़ी 2 कारें और 3 बाइक भी जलकर राख हो गईं। वहीं, दोनों के शव भी इतने जल गए कि उनकी पहचान भी मुश्किल हो गई। कंपनी के आईडी कार्ड से उनकी शिनाख्त हो सकी। नशे की वजह से दो दोस्तों की इस तरह जान चली जाने पर हर कोई हैरत में है।

नशे की हालत में  कार से नहीं निकल पाए
उरई के सूर्य नगर में अनिल यादव का कपड़े का गोदाम है। अनिल ने बताया कि गोदाम में एक तरफ वे अपनी कारें और बाइक खड़ी करते हैं। काशीराम कॉलोनी का रहने वाला रामू और तुफैल पुरवा का संतोष उनके यहां काम करते थे। देर रात को दोनों गोदाम से उनकी ऑल्टो कार लेकर पार्टी करने गए थे। आने के बाद दोनों कार को गोदाम के अंदर ले गए और कार के अंदर ही सिगरेट और शराब पी।

सिगरेट की चिंगारी से लगी आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। ज्यादा नशे में होने के कारण दोनों निकल नहीं पाए और उनकी जलकर मौत हो गई। आग ने 2 कार और 3 बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि गोदाम की दूसरी साइड में रखा सामान जलने से बच गया, वरना आसपास के घरों को भी खतरा हो सकता था।

आग देखकर पड़ोसियों ने  फायर ब्रिगेड को बुलाया
गोदाम के मालिक अनिल यादव ने बताया कि मंगलवार रात को गोदाम में आग देखकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद कार से शव निकाले गए, जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इलाके के CO विजय आनंद ने बताया कि आग से दो लोगों की मौत हुई है। इस घटना के तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.