कार ड्राइवर ने मां-बेटी को रौंद डाला, करीब 100 की स्पीड में आए कार ड्राइवर ने 4 लोगों को मारी टक्कर 

 

 

उदयपुर के जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे पर जावार माइंस थाना क्षेत्र के अमरपुरा बस स्टैंड के पास करीब 100 की स्पीड में आए कार ड्राइवर ने 4 लोगों को टक्कर मारी। ये लोग अपने रिश्तेदारों से विदा ले रहे थे और सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी अपनी कार में बैठने वाली थीं कि तभी अचानक से मौत बनकर आई कार ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर 15 फीट तक घसीट ले गया और मां-बेटी दोनों कारों के बीच पिस गईं।

लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार को उदयपुर के जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे पर जावार माइंस थाना क्षेत्र के अमरपुरा बस स्टैंड के पास हुआ। इसमें टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर और एक बाइक सवार समेत 3 लोग घायल हुए।

पलोदड़ा चौकी प्रभारी मोहन पाल सिंह ने बताया कि डिंगरी से कार में एक परिवार समाज में किसी की मौत पर कपड़े प्रथा के लिए खरीदारी करने अमरपुरा आया था। खरीदारी के बाद सका (48) पत्नी दल्ला और उनकी बेटी बनोड़ा निवासी सुगना (28) पत्नी किशनलाल अपनी कार में बैठने जा रही थी। वहां पास में ही दो रिश्तेदार खड़े थे, जिनसे मां-बेटी बात करने लगी। तभी ओवरस्पीड में आई कार दोनों को टक्कर मारते हुए 15 से 20 फीट तक घसीट कर ले गई।

हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना के बाद कार बंद दुकान के शटर के पास नाले से टकरा गई। इस दौरान वहां पर बैठे बाइक सवार अमरपुरा निवासी कन्हैयालाल और कार में बैठे बनोड़ा निवासी देवा समेत कार ड्राइवर भी घायल हो गए। हादसे के बाद सभी लोग कार में फंस गए। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सभी को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए स्टेट मेगा हाईवे बाधित रहा।

हादसे को लेकर पूछताछ में सामने आया कि हादसा जब हुआ तब बस स्टैंड पर चहल-पहल नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, गश्त के दौरान मौके से गुजर रहे चौकी प्रभारी मोहनपाल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर घायल दोनों महिलाओं को उदयपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों मां बेटी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने सुगना के पति किशनलाल की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे को लेकर दोनों के गांव में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किए। हादसे के बाद थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार समाज में किसी की मौत होने पर कपड़े प्रथा को लेकर एक ही परिवार के यह लोग कार में सवार होकर अमरपुरा कपड़ों की खरीदारी करने आए थे। हादसे के बाद अमरपुरा गांव के लोगों ने बस स्टैंड पर बैरियर लगाने की मांग की है।

 केवड़े की नाल से जयसमंद और सलूंबर तक आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ महीने में हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 30 से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं। मार्ग पर तीखे मोड़ और लापरवाही के चलते दुर्घटना बढ़ रही है। पुलिस जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर हुए हाल ही में सड़क हादसों में छह युवकों की मौत हो चुकी है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.