बाँदा। भागवत प्रसाद क्रिकेट लीग में 12वे दिन इस लीग का आखिरी व फाइनल मैच BPMIC बनाम IASB के बीच खेला गया।IASB के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20ओवरों में 156 रन पर आल आउट हो गई।सार्वाधिक रन उत्कर्ष यादव ने 30 रन व सियोन माही ने 27 रन बनाए।BPMIC कि तरफ से सर्वाधिक विकेट विकास सिंह ने 6 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी BPMIC केवल 103 रन ही बना सकी।सार्वाधिक रन जीशान ने 16 रन बनाए।
IASB कि तरफ से सर्वाधिक विकेट शिवम तिवारी व शाह अलि ने 3-3विकेट लिए।
मैच के man of the match विकास सिंह रहे।
मैच के अंपेयर अमन सिंह परिहार, वेद प्रकाश, दीपेंद्र, कृष्ण कुमार तिवारी।
मैच के स्कोरर वैभव त्रिवेदी, अमन दिवेदी।
आज के मैच के मुख्य अतिथि रणजी खिलाड़ी श्री विपुलेन्द्र विक्रम सिंह , संत कुमार गुप्ता जी, श्री मयंक गुप्ता सर्राफ, श्री वासिफ जमा खां, श्री जी. एस. पार, डॉक्टर चंद्रसौरिया जी, श्री राम लखन कुशवाहा जी,संत कुमार गुप्ता जी, संस्थापक भागवत प्रसाद मैमोरियल अकादमी।
मैच के दौरान शुभम,अभिषेक, विवेक, आयुष, नीरज, अनुराग, अतुल आदि मौजूद रहे।