किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर (गढ़ा) मोरंग खदान संचालक में ब्याप्त अनियमिता व खदान संचालक की दबंगई पर कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है।जहाँ खदान संचालक के असलहाधारी गुर्गों द्वारा किसी बेकसूर किसान व वाहन चालक को बंदूकों की बट से मार पीट कर बेदम करना बिल्कुल आम बात हो गई है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इसकी खास वजह खदान संचालक को प्राप्त राजनैतिक ओहदेदारों के संरक्षण के कारण इसकी करतूतों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बजाय खदान संचालक से सांठ गांठ कर जान बूझ कर मामले को अनदेखा कर पर्दा डालना है।
मंगलवार दोपहर खदान में मोरंग लेने गये ट्रक चालक सलीम निवासी फाफामऊ कौशाम्बी को मोरंग लोडिंग के दौरान ट्रक चालक व खदान कर्मियों के बीच हुई मामूली कहासुनी को लेकर खदान संचालक के गुर्गों ने ट्रक चालक को बन्दूको की बट से मार पीट कर बेदम कर दिया।
दूसरे ट्रक चालकों की सूचना पर पहुँची पी आर वी पुलिस ने भुक्तभोगी ट्रक चालक को पुलिस वैन में लाद थाने पहुँची। जहाँ स्थानीय पुलिस को भुक्तभोगी ट्रक चालक ने अपने साथ हुई ज्यादती व मारपीट की व्यथा बताई।
बकौल ट्रक चालक लेकिन स्थानीय पुलिस ने भुक्तभोगी ट्रक चालक की बात सुने बगैर आरोपित खदान संचालक के गुर्गों का पक्ष लेते हुए उल्टे सुलह समझौते का दबाव बना जबरन सुलह समझौता करा भुक्तभोगी ट्रक चालक को थाने से चलता कर दिया।
जबकी यदि खदान मोरंग लेने जाने वाले अन्य वाहन चालकों की माने तो खदान संचालक के गुर्गों द्वारा मारपीट कर बेदम करने की कोई नई वारदात नहीं है।बल्कि आरोपितों द्वारा आये दिन किसी ना किसी वाहन चालक अथवा ग्रामीण को बंदूकों की बट से बेरहमी से मारा पीटा जाता है। व पुलिस से शिकायत करने पर जान माल की धमकी भी दी जाती है।पूर्व में भी उपरोक्त खदान संचालक के गुर्गों द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर एक स्थानीय किसान को बीच रास्ते से अगवा कर बन्दूको की बट से मारपीट कर बेदम किये जाने का मामला भी शोषल मीडिया समेत प्रमुख अखबारों की सुर्खियां बन चुका है।
जबकी स्थानीय पुलिस ने भुक्तभोगी ट्रक चालक द्वारा पुलिस पर जबरन सुलह समझौता कराये जाने के आरोपों को मनगढ़ंत व निराधार बताया है।मामले के बावत किशनपुर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने असलहों की बट से पीटने की बात से इंकार करते हुए केवल कहा सुनी व हांथा पाई होने की बात स्वीकारते हुए भुक्तभोगी ट्रक चालक द्वारा स्वेच्छा से सुलह समझौता करने की बात कही है।
न्यूज वाणी समाचार
किशनपुर संवाददाता
राज सिंह यादव