लोगों से मोती रकम लेकर उनके बदले   वैक्सीन लगवाने वाला  युवक नवी बार में  हुआ  गिरफ्तार

 

बेल्जियम में  एक ऐसा अजीब मामला सामने आया है जहाँ  एक युवक को 8 बार वैक्सीन लगवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह 9वीं बार वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा था।

यह अजीबो-गरीब केस वलून प्रांत के 2 लाख आबादी वाले शॉर्लरॉय शहर का है। यहां एक युवक को पैसे लेकर दूसरों के बदले वैक्सीन लगवाने के जुर्म में पकड़ा गया है।  रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ऐसे लोगों के संपर्क करता था, जिन्हें वैक्सीन लगवाए बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहिए। ऐसे लोगों से मोटी रकम लेकर आरोपी उनकी जगह खुद वैक्सीन लगवाने चला जाता था। लगातार वैक्सीन लगवाने के कारण हेल्थ वर्कर्स 9वी बार आने पर उसे पहचान गए और पुलिस को सूचना दे दी।

नहीं हुआ शरीर पर कोई साइड इफेक्ट 
बेल्जियम की पुलिस ने आरोपी के अलावा उन लोगों के नाम का भी खुलासा नहीं किया है, जिन्हों आरोपी को वैक्सीन लगवाने के बदले पैसे दिए। इतनी ज्यादा मात्रा में वैक्सीन लगवाने के बाद भी आरोपी के शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है।

26 दिसंबर से होगी  सख्ती
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बेल्जियम में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए काफी कोशिशें की जा रही हैं। 26 दिसंबर से इनडोर मार्केट, सिनेमाघर, थियेटर्स और कंसर्ट हॉल बंद कर दिए जाएंगे। स्पोर्ट्स के इवेंट होते रहेंगे, हालांकि दर्शकों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू का मानना है कि अगर कड़े प्रतिबंध से कोरोना कंट्रोल में आ जाता है तो 10 जनवरी 2022 से स्कूल फिर खोल दिए जाएंगे।

कैसे  है बेल्जियम में कोरोना के अभी हालात
यहां अब तक कोरोना के 20 लाख 17 हजार मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 15 लाख 53 हजार रिकवर हो चुके हैं। 4 लाख 35 हजार एक्टिव केस हैं। करीब 27 मरीजों की मौत हो चुकी है और 743 की हालत गंभीर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.