पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की गई अपराध समीक्षा गोष्ठी, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-*– फहीम भारतीय

पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई । बैठक के दौरान विवेचनाओं के तीव्र निस्तारण करने के साथ-साथ साक्ष्य संकलन कर उसे मा0 न्यायालय के समक्ष समय से प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा टान-टेन अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर अराजक तत्वों पर रोकथान लगाये जाने हेतु सघन वाहन चेकिंग करने व निरोधात्मक कार्य़वाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्दशित किया गया । विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय सीमा पर बैरियर लगाकर सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि दूसरे राज्यों तथा जनपदों से आने वाले अराजक तत्वों पर रोक लगायी जा सके । महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व विवेचकों को निर्देशित किया गया कि ऐसे अपराधों की संवेदनशीलता के साथ विवेचना कर दोषियों को जल्द सजा दिलायी जाए । पुलिस अधीक्षक द्वारा कम्युनिटिंग पुलिसिंग पर निर्देश देते हुए कहा गया कि समस्त थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट प्रभारी जनता के बीच पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने हेतु इस दिशा में काम करें । संगोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद बांदा उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.