बबेरू सीएचसी में हुए घोटाले की जांच करने पहुंचे अपर निदेशक।–फहीम भारतीय

 

बबेरू / बांदा 24/दिसंबर/ बबेरू सीएचसी में हुए घोटाले की जांच करने पहुंचे अपर निदेशक।पूरा मामला बाँदा जनपद के बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र का है। जहां पिछले वर्ष सामग्री के नाम लाखों का घोटाला किया गया था। एक व्यक्ति ने शिकायत किया था। तत्कालीन उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी बाँदा के निर्देश पर घोटाले की जांच पड़ताल करके सारे साक्ष्यों के साथ जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित किया था। जिसमे अस्पताल की सामग्रियों का घोटाला सिद्ध हो गया था। जांच के दौरान आधा सामान गायब था, और जो सामान मिला था, वह गुणवत्ता विहीन था। जिसमें जांच करके शासन को भेजा गया था, जो मौजूदा अधीक्षक थे उनकी रिकवरी व कार्यवाही भी की गई थी। लेकिन वहीं जांच को एक बार फिर अपर निदेशक डॉ नरेश सिंह तोमर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा को सौंपी गई है। जिसमें शुक्रवार को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए आए थे, जिसमें सभी पुरानी फाइलों को निकलवा कर गहनता से चेक किया। वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जांच, मुझे मिली है। बहुत सही तरीके से जांच की जाएगी, और एक सप्ताह इसमें समय लगेगा। वही पत्रकारों ने जब सवाल किया किया, जो सामान यहां पर उपलब्ध नहीं था। उसके नाम से धन का बंदरबांट किया गया है। जिसमें जो कूलर के नाम पर रुपया निकाला गया है। वह कूलर आये ही नहीं है। जो बैटरी के नाम पर बिल बनाया गया है, वह बैटरी नहीं है, और जो चादर मंगवाए गए थे, वह चादर भी नहीं है। इन सवालों पर अपर निदेशक डॉ नरेश सिंह तोमर ने बताया कि 1 हफ्ते का समय दीजिए इस प्रकरण की पूरी तरह से जांच की जाएगी, जो इसमें दोषी होगा वह नही बचेगा, वही अवैध तरीके से संचालित पैथालॉजी व नर्सिंग होम के सवाल पर चुप्पी साध गए। जांच पड़ताल के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्कालीन अधीक्षक डॉ नवीन कुमार चक, डॉ अनवर खान, डॉ रामनरेश पटेल व मौजूदा अधीक्षक डॉ ऋषिकेश सिंह एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.