*बांदा : मंडलायुक्त ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की। कहा कि 31 दिसंबर तक 148 गांवों में योजना के तहत पेयजल आपूर्ति* *इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी।* महोबा में बेहतर कार्य पर उन्होंने सराहना की।
मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जल-जीवन मिशन योजना के कार्य युद्ध स्तर पर कराएं। शासन की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। समीक्षा में हमीरपुर के कार्य की प्रगति धीमी मिली। जनपद महोबा प्रगति अच्छी रही। यहां 9 टंकियों का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने को कहा।महोबा का कार्य मंडल में सबसे अच्छा होने पर सराहना की। यहां 44 गांवों में पाइप लाइन पड़ चुकी है। 18 गांवों में पानी की आपूर्ति का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। हमीरपुर कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा। यहां 2466 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 549 किमी पाइप लाइन पड़ चुकी है। चित्रकूट 3642 किमी पाइप लाइन पड़नी है, जिसमें 610 किमी पड़ चुकी है। बांदा में 5750 किमी पाइप लाइन के सापेक्ष 1415 किमी पाइप लाइन अब तक बिछाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक 148 गांवों में हर घर नल, हर घर जल योजना से जल आपूर्ति शुरू कराना है। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जिन स्थानों पर अस्थायी विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता हो उन्हें प्राथमिकता पर दें। मंडल में योजना से 1779 गांवों में जलापूर्ति की जानी है, जिसमें 80 गांवों में जलापूर्ति का कार्य पूर्ण हो गया है। 31तक 148 गांवों के 34492 घरों में जलापूर्ति प्रारंभ हो सकेगी।