केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी का तहसील सलोन के ब्लाक डीह परसदेपुर का एक दिवसीय हुआ दौरा,–फरहान सिद्दीकी

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली में आईं नायक फ़िल्म के अनिल कपूर के रूप में,परशदेपुर में सभास्थल पर शिकायतकर्ताओं की भीड़ देखकर मंच से सुनाया आदेश।डीएम साहब आपकी छुट्टी रद्द,रविवार को सभास्थल पर ही सभी विभागध्यक्ष के साथ कैम्प लगाने का सुनाया आदेश। कहा डीएम की चौखट पर नहीं जाएगी जनता प्रशासन खुद चलकर आएगा जनता के द्वार। वही सभा स्थल पर पहुंच कर चार करोड़ लागत की योजनाओं का लोकार्पण कर दिव्यांगो को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया।वहीं जनता के बीच में चेयरमैन विनोद कौशल के साथ पहुंची और लोगो की समस्याएं सुनी साथ ही नगर अध्यक्ष को लोगो की समस्या जल्द दूर करने को कहा। वही मौजूद दिव्यांग महिला ने अपनी बेटी की सादी करने की गुहार लगाई तो तत्काल डी एम को नाम नोट कर बेटी की शादी करने के निर्देश दिए।
दरअसल केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद अमेठी संसदीय क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभाती रही है।वो क्षेत्र में होने वाले विकास के साथ ही लोगो की समस्याओं से रूबरू होती रहती है।आज भी वो डीह में आयोजित कार्यक्रमो में शिरकत करने के लिए सड़क मार्ग से लखनऊ से रायबरेली पहुची और डीह कस्बे में आयोजित खेल महाकुंभ कार्यक्रम के समापन में शिरकत की इसके बाद उन्होंने सीएचसी डीह में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।इसके बाद वो परशदेपुर में आयोजित कई कार्यक्रमो में भी भाग लेंगी साथी ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित करेंगी और उसके बाद वो अमेठी के जायस के लिए रवाना होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.