व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी के द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन!*–अवधेश कुमार दुबे

जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आज जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन!*

 

(फतेहपुर)आज दिनाँक-24-12-21,दिन-शुक्रवार को फतेहपुर में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापार मण्डल द्वारा जिलाधिकारी महोदया के द्वारा वित्तमंत्री भारत सरकार को दो ज्ञापन भेंजें गएं,जिनमे से प्रथम ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि 1 जनवरी 2022 से कपड़ा,रेडीमेड एवं जूते पर लगने वाली जी.एस. टी. की निर्धारित दर 5 %, से बढ़ाकर जो 12 प्रतिशत की जा रही है,साथ 31 दिसम्बर 2021 को व्यापारी की दुकान में जो भी स्टॉक है उस पर 7 प्रतिशत अधिक टैक्स व्यापारी को देना होगा,जिसका सीधा सीधा असर व्यापारी के ऊपर होगा,और व्यापारी को अपनी जेब से भुगतान करना पड़ेगा,जो पूर्णतया गलत है,सरकार के इस निर्णय का हमारा व्यापार मंडल पुरजोर तरीके से विरोध करता है,साथ ही दूसरे ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ऑनलाइन व्यापार पर भी 10% सर्विस टैक्स शुल्क लगाया जाए,जिससे कि ऑनलाइन व्यापार पर थोड़ा अंकुश लगाया जा सके, साथ ही सरकार को भी राजस्व मिल सके!इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अतिरिक्त फतेहपुर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त,खागा के कार्यवाहक अध्यक्ष ,बिंदकी अध्यक्ष लक्षमी चन्द्र ओमर(मोना जी),जिला महामंत्री रिजवान डियर,युवा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव(सोनू यादव),अनूप कुमार(कोषाध्यक्ष)बिंदकी,,,मो.याकूब, तरुण जायसवाल,ब्रजेंद्र कुमार,रिंकू यादव समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
न्यूज वाणी खागा तहसील संवाददाता अवधेश कुमार दुबे

Leave A Reply

Your email address will not be published.