*रायबरेली*डलमऊ तहसील के कुरौली बुधकर गांव के मजरा फुलकारी में क्षेत्रीय लेखपाल मो० अमीन .व तहसील के अन्य कर्मचारियों ने मिलकर तालाबी नंबर पर कलोनी के मकान का निर्माण करवा दिया है।
वही ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी रायबरेली को प्रार्थना पत्र देते हुए तालाब की सुरक्षित भूमि पर बन रही कालोनी के निर्माण को रुकवाने की सूचना देते हुए अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी महोदय रायबरेली द्वारा उपजिलाधिकारी डलमऊ को निर्देशित कर
निर्माण को रुकवाने का आदेश देते हुए अवगत कराया वही स्थानीय लेखपाल मो०अमीन तथा तहसील के अन्य कर्मचारियों ने गांव के सुरेश कुमार पुत्र श्यामलाल से मिलीभगत कर लंबी रकम लेकर तालाबी नंबर 197 पर सुरेश का मकान निर्माण करवा दिया है। जिसे हटाया जाना न्यायहित में होगा । जबकि प्रार्थी ने मकान निर्माण शुरू होते ही जिलाधकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था उसके बावजूद लेखपाल ने मनमानी तरीके से विपक्षी का मकान निर्माण करवा दिया गया। वही
सुप्रीम कोर्ट व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के आदेश को हवा मे रख कर निर्माण होने से साफ साफ दिखाई देता नजर आ रहा है बल्कि यही नहीं जब जिलाधिकारी से लेकर उप जिलाधिकारी द्वारा तालाब मे हो रहे निर्माण कार्य को रोकने का आदेश लेखपाल को दिया गया उस आदेश को कचड़े मे डाल कर कालोनी , लैट्रीन जैसे मकान का निर्माण करा दिया गया वही ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मंत्री हेल्प डेस्क पर भी कंप्लेन कर अवगत करा दिया है वही ग्रमीणो का कहना है कि आलाधिकारी वस्तुस्थिति की जांच कराते हुए तालाबी नंबर पर बने मकान निर्माण को वहां से हटाया जाना सामाजिक हित मे होगा । जिससे तालाबी नम्बर सुरक्षित रह सके तथा अन्य किसी का निर्माण कराने में स्थानीय कमर्चारी रुचि न ले सके ।