मीडिया कार्यशाला में जन संचार के दिग्गजों ने सिखाए पत्रकारिता के गुर*–अवधेश कुमार दुबे

 

*खागा*। *जिला पत्रकार संघ तहसील इकाई की मासिक कार्यशाला में धाता कस्बे के शिवाय गेस्ट हाउस मे जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष अजय भदौरिया ने पत्रकारिता की परिभाषा को संदार्भित करते हुए बताया कि पत्रकार कभी जाति, धर्म, भेद भाव नही रखता। बल्कि समाज मे पीड़ित, शोषित का हित सुरक्षित करना है। समाचार पत्र में कोई छोटा बड़ा नही होता है। केवल अपनी एक खबर से न्याय दिला सकता है। उहोने नवोदित पत्रकार साथियों से अपील किया कि शब्दों का चयन सोच समझकर करना चाहिए। मुख्य अतिथि एनआईपी व अमृत प्रभात के सलाहकार सम्पादक हनुमंत सिंह ने कहा कि समाचार पत्रों में कार्य सम्पादन के पूर्व अपना एक निजी ब्यवसाय आवश्यक है। तभी हम निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकते हैं। उहोने अपनी पुरानी यादों को भी साझा किया। साथियो से संकल्प दिलाया कि पत्रकारिता मिशन है मिशन को पूरा करने के लिए हम सभी एक दूसरे को सम्मान करना चाहिए। कभी आपस में खींचा -तानी नही करना चाहिए। वरिष्ट पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी ने कार्यशाला के माध्यम से साथियो को शब्दो का चयन कैसे करें उस पर विधि पूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला में वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रेमलाल साहू, रईसुद्दीन, अवनीश सिंह, ज्ञान सिह, मुकेश सिंह ,आलोक अग्रवाल, संचालन महामंत्री कुमुद तिवारी, अध्यक्षता अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने किया। कार्यशाला के समापन को तहसील अध्यक्ष धीरेन्द्र बाजपेयी ने आए हुए साथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विवेक सिंह, अजय सिंह, इरसाद अहमद, पवन सिंह, निरंजन सिंह,अनीस सिंह, अशोक सिंह, प्रसांत केसरवानी, मनोज निषाद,अजीत श्रीवास्तव, सोनू सिंह, दिलीप ,कमरुल, दिनेश सिंह,अतुल यादव,राजा सिंह,केबी सिंह,सहित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.