किसानों की आय दुगनी हो रही 😭– अवधेश कुमार दुबे

फतेहपुर जिले की खागा तहसील के अंतर्गत विजईपुर ब्लाक के रायपुर भसरौल के मजरे बहियापुर गांव में किसानों की आय दुगनी करते हुए 😎 गणों की फोटो स्वयं देख रहे होंगे वहां की जनता रात भर जाकर इनकी मेहरबानियां को देखती है इन के स्वागत के लिए पलक पावडे बिछा ए रात भर जागते ठिठुरते हुए किसान अपने खेतों पर उनकी अगवानी करते हैं
जिनके लिए जो गेस्ट हाउस तैयार किए गए हैं उन गेस्ट हाउसों में इनके ठहरने तथा भोजन की उत्तम व्यवस्था ना होने के कारण यह लोग गांव का भ्रमण करने के लिए निकले हुए हैं क्योंकि इनके पास हूटर का सिस्टम है इनको कोई भी व्यक्ति रोकता नहीं है बल्कि ये स्वयं इधर से उधर निगरानी के लिए दौड़ते रहते हैं इनके पीछे जनता भागती रहती है जहां भी हरा-भरा मस्त खेत दिख जाता है यह वहीं पर डेरा जमा लेते हैं जैसे मंत्री विधायक किसी बड़े आदमी के दरवाजे पर जाकर डेरा जमाते हैं।
यह लोग भी सरकारी तंत्र से काफी कुछ सीखे हुए हैं जिस प्रकार मंत्री गण जनता के विकास का पैसा डकार जाते हैं उसी तरह से किसान के हिस्से का अनाज डकार जाते हैं जो भी बचा कुचा बचता है उससे किसान अपना काम चला लेता है बस इतना ही छोड़ते हैं जितने में किसान केवल जिंदा रह सके मरे ना मोटाये यह विधायक और मंत्रियों से ही सीख कर के आए हुए हैं यह किसी की बात भी नहीं सुनते
इनमें बहुत से पुराने सदस्य हैं और उनके साथ नए सदस्य भी हैं।
किसानों को अब मंडी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बिचौलियों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इन्होंने अपना काम इमानदारी से किया है
इस समाचार में दर्शाए गए सभी वाक्य काल्पनिक हैं इनका किसी भी जिंदा या मुर्दा व्यक्तियों से कोई लेना देना नहीं है अतः आप इस बात का बुरा कदापि ना माने जो दिखा वही लिखा
🔥अवधेश कुमार दुबे

Leave A Reply

Your email address will not be published.