दुकान भांग की बिक रहा है गांजा🔥– अवधेश कुमार दुबे

भांग की दुकान में गांजा बेचने का वीडियो भी हुआ वायरल*

 

खागा / फतेहपुर।भांग की बिक्री के लिए क्षेत्र में बकायदा लाइसेंसी दुकान है मगर भांग की दुकान पर प्रतिबंधित गांजा बिके तो बात कुछ हजम नहीं होती पत्रकार को खबर मिली की तहसील क्षेत्र में ज्यादातर भांग की दुकानों में यह गोरखधंधा चल रहा है। इसकी सच्चाई जांचने के लिए एक स्थानीय पत्रकार ने स्टिंग ऑपरेशन प्लान किया और निकल पड़े गांजा की तलाश में। हमें चीज की जरूरत थी वह था गांजा खरीदने का कोड वर्ड जिसके बिना कोई दुकानदार लिफ्ट नहीं देता कोर्ट वर्ड मिलने के बाद स्टिंग ऑपरेशन में जो मिला उसका वीडियो वायरल किया गया है। तहसील क्षेत्र में भांग की 12 लाइसेंसी दुकाने आवंटित है। जहां-जहां भांग की दुकान का स्टिंग किया वहां अगल-बगल पुलिस की निगरानी रहती है लेकिन फिर भी भांग की दुकान से चंद कदम दूर थाना व चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों को इस काले कारनामे की जानकारी नहीं होती है। पूर‌इन चौराहे, खागा कस्बा, चौड़ाखेर, न‌ई बाजार, न‌ई बस्ती, मानू का पुरवा, रामनगर , हसनपुर कसार,बरकतपुर अल्लीपुर बहेरा, ओरम्हा, विजयीपुर, किशनपुर, धाता, हथगाम आदि स्थानों में गांजे की खुलेआम बिक्री हो रही है। नाम न लिखने की शर्त पर लोगों ने बताया कि न‌ई बस्ती व नई बाजार में एक यादव जी द्वारा बिना लाइसेंस के गांजा और भांग की तस्करी की जा रही है। वहीं मनु का पुरवा क्षेत्र में एक हरिजन बिरादरी के द्वारा गांजा की खुलेआम बिक्री की जा रही है जहां पर आबकारी व पुलिस विभाग की नजर नहीं जा रही है बताया जा रहा है कि सेटिंग- गेटिंग के चलते उनका धंधा फल-फूल रहा है। इन लोगों के कारण लाइसेंस धारक भांग बेचने वाले ठेकेदारों का धंधा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। आबकारी विभाग ने ठेकेदारों को भांग का ठेका दिया। इन ठेकेदारों का कहना है कि जो बिना लाइसेंस के भांग की बिक्री कर रहे हैं विभाग को उधर छापेमारी करनी चाहिए। जिससे उनका यह गोरखधंधा बंद हो सके। युवक गांजा जैसे खतरनाक नशे के आदी बनाते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र की दुर्दशा खराब होती नजर आ रही है। परिवार बिखर रहे हैं। फिर भी प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है अब देखना है कि खबर वायरल होने के बाद जिम्मेदार क्या राग अलापते हैं*। *मामले में आबकारी अधिकारी निधि सिंह का कहना था कि शिकायतें नहीं मिल रही है अगर आपने बताया है तो हम छापेमारी कर जल्द ही कार्रवाई करेंगे*।

अवधेश कुमार दुबे तहसील संवाददाता न्यूज़ वाणी खागा

Leave A Reply

Your email address will not be published.