इटावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव का बयान* ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा शिवपाल सिंह यादव को मिला स्टूल का चुनाव चिन्ह को लेकर उन्होंने कहा हमको चाबी का चुनाव चिन्ह मिलना चाहिए था पर इसकी कोई चिंता नही,नया साल अच्छा हो 2022 मे हमारी सरकार बने।नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर संघर्ष भरी राजनीति के बारे में की चर्चा, नेताजी के साथ में काफी लंबे समय तक काम किया है कई बार सरकारी गिराई कई बार बनाई भी संघर्ष के बल पर हम सरकार बनाते रहे और फिर बनाएंगे शिवपाल सिंह यादव ने कहा 2022 का चुनाव हम मिल जुल कर लड़ेंगे अखिलेश यादव के नेतृत्व में जो गठबंधन बना है हम लोग सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे अब जब हम लोग मिल चुके हैं विपक्षी बौखलाने घूम रहे हैं जनताखिलाफ हो चुकी है, जनता परेशान हो चुकी है 2022 में हम अपनी सरकार बनाने जा रहे,कोविड-जैसी बीमारी को लेकर सरकार कहीं मुकाबला नहीं कर पा रही है इसकी कोई दवाई कहीं नहीं बनी, आज उपरोक्त उदगार इटावा में प्रसपा मुखिया पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य के साथ कुर्मी समाज मे प्रसपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव आशीष पटेल के आवास पर समाज के अपने समर्थकों के बीच पहुंचकर लोगो को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। इससे पूर्वस। शिवपाल सिंह यादव का कुर्मी समाज के लोगो आशीष पटेल,तरुण कुमार वर्मा,सुनील डेविड,कमलापति वर्मा,राकेश वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर ,शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।इस मौके पर हरिहर हर नाथ वर्मा,कौशल वर्मा,ओमकार नाथ वर्मा,निर्मल वर्मा,अवनीश पटेल ,मनोज वर्मा,लक्ष्मण वर्मा,सुग्गन वर्मा,राजू वर्मा सचिन कुमार डॉ0सुमित कुमार,प्रवक्ता योगेश ,आदि कुर्मी समाज के लोग मौजूद रहे ।,
प्रसपा चीफ के साथ मुनीर आलम बन्ने, के0के0यादव,आलोक दीक्षित,मयंक विधोल्या,खन्ना यादव,कामिल कुरैशी,इम्तियाज अंसारी,अनवार हुसैन,विक्की गुप्ता,अशलम अंसारीआदि प्रसपा पदाधिकारी साथ रहे,

Leave A Reply

Your email address will not be published.