सपा बूथअध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष एकता मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न*– राजेश यादव

 

खागा तहसील अंतर्गत हुसैनगंज विधानसभा की कर्बला करबला हथगाम सरजमी पर सपाइयों के बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्षों का जनसैलाब उमड़ा जहां कई हजारों की संख्या में क्षेत्र से आए हुए सपाई एकत्रित रहे जिन्होंने 2022 में चुनाव चिन्ह साइकिल अखिलेश यादव की सरकार बनाने की जोश भरा जहां पर मंच की शोभा बढ़ाते हुए मंचासीन फरमानुल हक242 विधानसभा अध्यक्ष , राज सभा सांसद विशंभर निषाद अध्यक्षता कर रहे सपा जिला अध्यक्ष विपिन यादव, मदन गोपाल वर्मा ,दिनेश राजभर धीरेंद्र सिंह ,संगीता राज पासवान, ऊषा मौर्य मुन्ना बाबू सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे/
जहां मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ताओं के साथ सपा उम्मीदवार प्रत्याशी अपनी जोर-शोर के साथ प्रदर्शन का जनसैलाब एकत्रित किया जहां पर कई हजार की संख्या में क्षेत्रीय जन सैलाब उमड़ा वही पर काफी दूर से चलकर आए महंत माननीय स्वामी सत्यानंद का माल्यार्पण कर उनके विचारों को सुने जिन्होंने 2022 में अखिलेश की सरकार बनाने पर समाजवादी पेंशन पुनः बहाली प्रत्येक आश्रित को 15 सो रुपए तथा 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की जहां पर मुन्ना बाबू के जनसमूह सैलाब पर लोगों की आंखें टिकी रही वहीं राजभर चौहान पप्पू सिंह चौहान रामकृपाल सोनकर पूर्व बहुजन मनीष सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे जिन्होंने वर्तमान भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने तथा जनता पर थोपे गए अन्याय पेरित आरोपों को खत्म करने का संकल्प लिया वहीं पर पीयूष गोयल की दीवारों से निकली हुई संपत्ति का बखान किया जिसे भाजपा की काली कमाई बताया वर्तमान हुसैनगंज विधानसभा के विधायक मंत्री पर भी आरोप लगाये क्षेत्र की जनता पर जोष भरी रोशनी दिखाई पड़ी तो जनता ने पूर्व सरकार के कई काले कारनामों का चिट्ठा भी उजागर की विद्यार्थी गणेश शंकर प्रतिमा प्रांगण की जमीन पर मंत्री द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने का संकल्प लिया वही जनता ने यह भी कहा कि यह सरकार नमक की थैली तक नहीं छोड़ी जो यूज करने के बाद कूड़ेदान वर्डस्ट्रीम पर डाल दी जाती है कड़ाके की ठंड को देखते हुए भारी संख्या में दूर-दूर तक लाल टोपी बाज झंडा लहराते हुए उमड़े जन सैलाब से सपा को पूर्ण विश्वास हासिल हुआ कि आने वाली 2022 में जनपद की समस्त विधानसभा से विजय हासिल की जा सकती है/

Leave A Reply

Your email address will not be published.