बटाला के घुमान के पास एक सत्संग घर के नजदीक शुक्रवार को रुपयों के लेनदेन में दो युवकों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान अजय कुमार (22) निवासी गांव वीला बज्जू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना घुमान के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया की प्राथमिक जांच से पता चला है कि अजय कुमार निवासी गांव वीला बज्जू ने रिश्तेदारी में ही एक साहिल नामक युवक से एक हजार रुपये लेने थे। शुक्रवार को दोपहर बाद साहिल ने अजय को घुमान के एक सत्संग भवन के पास पैसे लेने को बुलाया था। वहां साहिल और अजय के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
झगड़े के दौरान साहिल और उसके भाई रोहन ने अजय के पेट में चाकू से दो वार किए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अजय को पहले घुमान के सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां अजय की गंभीर हालत देखते हुए घुमान से उसे बटाला रेफर कर दिया गया। जब अजय को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने आगे बताया कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपी साहिल और उसके भाई रोहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
60 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या
जालंधर के छोटी बारादरी स्थित कैंब्रिज स्कूल के पास क्वार्टर में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक खबर के बाद एरिया में दहशत फैल गई है। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान ललन कुमार (60) निवासी लेबर कालोनी के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि छोटी बारादरी के पास लेबर कॉलोनी निवासी ललन कुमार का कुछ दिन पहले कॉलोनी के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। पुरानी रंजिश के चलते बीती रात दूसरे पक्ष के युवकों ने ललन कुमार को घेर लिया और रॉड से हमला कर दिया। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, आज सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपनी जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।