गलत नियत से 19 वर्षिय युवती को स्कॉर्पियो से ले भागने वाला गिरफ्तार न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

दुर्गावती (कैमूर) जिला के स्थानीय थाना के धढ़हर अपने रिश्तेदार के यहां आ रही एक युवती को भागने वाला एक स्कॉर्पियो ड्राइवर को दुर्गावती पुलिस ने आखिरकार उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि दुर्गावती थाने में दर्ज कांड संख्या 15/ 2021 को एक प्राथमिकी में युवक को दोसी पाते हुए गिरफ्तार किया । युवती अपने दो अन्य परिजन के साथ दुर्गावती थाना क्षेत्र के धडहर अपने रिश्तेदार के यहां आने के लिए स्कॉर्पियो में सवार होकर बनारस से अपने साथ दो लोगों के साथ चली। कुछ दूर आने के बाद नेशनल हाईवे दो पर बने किसी होटल में चाय पीने की इच्छा उसके साथ आ रहे लोगों की हुई। जिस पर गाड़ी रोकने के लिए ड्राइवर से कहा गया। जब गाड़ी को रोककर चाय पीने के लिए दोनों साथ में आरहे लोग उतरे लेकिन लड़की चाय नहीं पीने की बात कहीं और गाड़ी में ही बैठी रही। इस मौके का फायदा उठाते हुए गाड़ी चालक सह मालिक सुनील पांडे उर्फ भोरु पांडे पिता खोभारी पांडेय ग्राम छोटका अमाव थाना चाँद जिला कैमूर ने गाड़ी में बैठी हुई उन्नीस वर्षीय युवती को लेकर भागा वहा से धरौली मार्ग से होते हुए चांद कर्मनाशा नहर पर पहुंचा। जहां गाड़ी में बैठी हुई युवती को उतार कर उसके साथ गलत नियत से व्यवहार करने लगा। लेकिन उसी बीच नहर के रास्ते से आ रहे चार बाइक सवारों ने उसकी इज्जत बचा ली।फौरन इसकी जानकारी लड़की के रिश्तेदार ग्राम धड़हर निवासी को दी। वहां से किसी तरह से सुनील पांडे उर्फ भोरु पांडे भाग निकला लेकिन उसकी स्कॉर्पियो को लोगों ने घेर कर रखा। रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद इसकी सूचना दुर्गावती थाने को दी गई जहां से पुलिस ने स्कॉर्पियो को थाने लाइ। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी। अनुसंधान क्रम में सुनील पांडे उर्फ भोरु पांडे को दोषी पाया गया तब से सुनील पांडे उर्फ भोरु पांडे फरार चल रहा था। लेकिन ज्यो ही पुलिस को पता चला कि वह आज अपने गांव अमाव थाना चांद अपने घर पर ही है तो पुलिस ने दबिश देकर घर से गिरफ्तार कर थाने लाई जहां से जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.