दुर्गावती (कैमूर) जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र दुर्गावती केबैंकों में जमा निकासी करने वाले ग्राहकों का पैसे का लेन देन तो करते हैं बैंक के कर्मचारी लेकिन पासबुक अपडेट नहीं करते। बता दें कि दुर्गावती प्रखंड के अंतर्गत पढ़ने वाले जितने भी बैंक है चाहे एसबीआई पंजाब नेशनल हो या दक्षिण मध्य ग्रामीण विकास बैंक या एलाहावाद जिसका नाम बदल कर इन्डियन बैंक कर दिया गया है ।इन बैंकों में जिन ग्राहकों ने खाता खोला है उन ग्राहकों को अपने खाते की जानकारी नहीं हो पाती उसका परिणाम है कि अपने खाते का पता लगाने के लिए बैंकों में बेवजह भीड़ इकट्ठा हो जाती है ।यहां तक की बैंक में कितना पैसा हमारे खाता में है या नहीं है इसकी भी जानकारी सही रूप में ग्राहकों को नहीं मिल पाती है। जिससे ग्रामीण इलाके के लोग सहित व्यापारी भी बहुत ज्यादा परेशान दिखाई देते हैं ।बैंकों के द्वारा दिए गए फ्रेंचाइजीज का हाल भी बदहाल है ।इन फ्रेंचाइजीज बैंकों से अंगूठा लगाने के नाम पर कई गरीब और भोले भाले लोगों के पैसे गायब हो जाते हैं ।यही नहीं दुर्गावती के इलाहाबाद बैंक में ऐसे कई मामले सामने आए हैं ।यदि बैंकों से पासबुक अपडेट करने की बात कोई ग्राहक करता है तो बैंक कर्मी आग बबूला हो जाते हैं और उस ग्राहक को केस करने की धमकी दे डालते हैं ।जिसके कारण अपनी बात कहने से उपभोक्ता काफी डर जाते हैं। यदि समय रहते बैंक के वरिष्ठ अधिकारीयो के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में बैंकों की साख गिरेगी और उपभोक्ता तो परेशान तो होगे ही।