विश्व हिंदू परिषद इटावा की मासिक बैठक का आयोजन तथा धर्म प्रसार द्वारा स्वामी श्रद्धानंद महाराज जी का बलिदान दिवस मनाया गया* ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा विश्व हिंदू परिषद इटावा की मासिक बैठक का आयोजन पूर्व निर्धारित सूर्येश्वर महादेव मंदिर सूतमिल पर सुबह 10:30 बजे कार्यपद्धती अनुसार भगवान राम के दरबार पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए बैठक की शुरुआत की गई जिसकी अध्यक्षता मंदिर के पुजारी श्री उपाध्याय द्वारा की गई ।
बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा जी, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख एवं जनपद के धर्म रक्षा निधि के प्रभारी आदरणीय राजेश त्रिपाठी तथा जिलाध्यक्ष विनय दुबे कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। मासिक बैठक में धर्म रक्षा निधि की समीक्षा , पिछले विगत दिनों में विश्व हिंदू परिषद इटावा द्वारा किए गए कार्यों में जसवतनगर के ग्राम जगसौरा में बजरंगबली की मूर्ति तोड़े जाने , बढ़पुरा के इकदिल से कथ गवां के मार्ग पर ईसाई मिशनरी द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरण के कार्य के संबंध में की गई कार्रवाई तथा भरथना के ग्राम लुधियानी ग्राम में रामजानकी मंदिर के महंत की हत्या के संबंध में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया । धर्मांतरण के कार्य में विश्व हिंदू परिषद इटावा का सहयोग न करने पर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश था, धन रक्षा निधि संग्रह में जनपद में संग्रह कर्ता कार्यकर्ताओं को आ रही दिक्कतों को भी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया। जनपद की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित जिला टोली को बैठक में पधारे कानपुर प्रांत के कार्याध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा जी द्वारा विश्व हिंदू परिषद में अपने कार्यकाल में नगर मंत्री से जिला मंत्री, जिला अध्यक्ष , विभागाध्यक्ष तथा प्रान्त कार्याध्यक्ष का अपना अनुभव बताया तथा कार्यकर्ताओं में उनके अनुभवों को सुनकर जोश भी आया ।
धर्म प्रसार तथा विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्वामी श्रद्धानंद के पुण्यतिथि के अवसर पर स्वामी श्रद्धानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा हिंदू धर्म में किए गए विशेष कार्य, हिंदू धर्म में कराए गए घर वापसी तथा उनकी हत्या अब्दुल रशीद द्वारा किए जाने के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।धर्म प्रसार तथा विश्व हिंदू परिषद इटावा ने संकल्प लिया है कि स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस 23 दिसंबर को कानपुर प्रांत के इटावा जनपद में कराए जा रहे धर्मांतरण को पकड़ने का कार्य किया गया है और यह लक्ष्य लिया गया है अगले बलिदान दिवस से पहले जनपद को धर्मांतरण मुक्त करा देंगे। इसी के साथ जिला मंत्री रणवीर चौहान द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी की संस्तुति पर इटावा जनपद में नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद इटावा के दायित्व पर संजीव दुबे एडवोकेट, नगर सत्संग प्रमुख राजेश त्रिपाठी एडवोकेट तथा दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका कुमारी पल्लवी वैश को नवीन दायित्व सौंपे गए। तत्पश्चात बैठक के समापन किया गया। बैठक में उपस्थित रहने वालों में अमित दुबे जिला उपाध्यक्ष , मनोज पांडेय जिला उपाध्यक्ष , मनोज कुमार तिवारी जिला कोषाध्यक्ष जिला सेवा प्रमुख गोपाल नामदेव, सत्संग प्रमुख संतोष शर्मा, जिला धर्म प्रसार प्रमुख धर्मवीर सिंह, गौरक्षा प्रमुख जगदीश यादव , सह गौरक्षा प्रमुख प्रणव तिवारी , प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल तिवारी, तथा सह प्रचार प्रसार प्रमुख रवि कुमार , मातृशक्ति संयोजिका अनुपम चौधरी, सह सयोंजिका संगीता मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे बैठक का सफल संचालन जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद इटावा रणवीर चौहान द्वारा किया गया।