आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नवेली बुंदेली योजना के तहत दी गई आवश्यक जानकारिया– फहीम भारतीय

 

कमासिन— विकासखंड कमासिन के ब्लॉक सभागार मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नवेली बुंदेली योजना के बारे में विस्तृत रूप से दी गई। नवेली बुंदेली योजना का मुख्य उद्देश्य बालक बालिकाओं के बीच बढ़ रहे लैंगिग भेदभाव को कम करना, बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से लाभान्वित कराना, अभिभावकों का बालिकाओं के प्रति सम्मान बढ़ाना ,कन्या भूण हत्या पर नियंत्रण करना और जनपद के लैंगिक अनुपात में सुधार करना तथा आम जनमानस में जागरूकता फैलाना। ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग के द्वारा यह बताया गया कि बेटियां एक नहीं दो-दो कुल को चलाती है और बेटियां हमारी अभिमान होती है उनसे ही सृष्टि की रचना होती है। श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की नवजात बच्चियों के जन्म पर ₹25000 माता को 28000 रुपए की आर्थिक सहायता एवं ₹25000 की एफ ,डी कराई जाएगी ।इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग में संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बच्ची के जन्म पर ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत ₹2000 की मुफ्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त₹2000 लाभ के रूप में प्राप्त कराया जाएगा, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 1400 रुपए ग्रामीण स्तर पर तथा ₹1000 शहरी स्तर पर प्रसव के उपरांत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, एडीओ पंचायत धर्मेंद्र सिंह ,बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद श्रीवास्तव, खंड समन्वयक मधुप कुमार एवं भरत द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.