नव वर्ष के अवसर पर जरूरत मंदो को कंबल वितरित व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया– फरहान सिद्दीकी

 

सलोन रायबरेली।नव वर्ष के उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाड़ कंपाऊ ठंड से राहत प्रदान करने के लिए गरीब बेसहारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।सलोन विकासखंड के सूची चौराहा से पिछवारा मार्ग स्थित इटारा गांव के पास नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी करमजीत यादव ने नव वर्ष के प्रारंभ में प्रत्येक वर्ष की तरह निशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में उपस्थित सभी गरीब, दिव्यांग,असहाय एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटा गया। जिसे पाकर सभी के चेहरों पर खुशी व संतुष्टता नजर आई।इसी कड़ी में विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें कंबल लेने आए व क्षेत्रीय लोग भंडारे का प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। वहीं समाजसेवी करमजीत यादव ने कहा संसाधनों के अभाव में गरीब जीने को मजबूर है। इसी को देखते हुए आज 1100 कंबलों का वितरण किया गया साथ सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।इस मौके पर मनोज यादव,पिंटू मिश्रा,उमाशंकर यादव,अखलेंद्र सिंह,बलराम समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.