अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया भांड़ाफोड़,5 गिरफ्तार *ब्यूरो मुन्ना बक्श*
भारी मात्रा में अवैध तमंचे, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद
चिल्ला-बाँदा। आपरेशन क्लीन बाँदा फ्राम क्राइम के तहत थाना चिल्ला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही देर रात की गई कार्य़वाही में कुल 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों पर पूर्व में दर्ज हैं कई मामले।
पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनंदन बाँदा के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्यप्रकाश शर्मा के कुशल पर्य़वेक्षण में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बांदा के आदेश के क्रम में समस्त थानों द्वारा की जा रही कार्य़वाही के क्रम में थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांड़ाफोड़ किया गया । थाना चिल्ला पुलिस को दिनांक 31.12.2021 की देर रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना चिल्ला क्षेत्र अन्तर्गत घनश्याम पुत्र भोला नि0 पपरेंदा हजारी तालाब के पीछे के घर के पीछे अवैध शस्त्र निर्माण किया जा रहा है । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष चिल्ला श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा मौके पर छापेमारी की गई तो मौके से 05 अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध तमंचा निर्माण सामग्री बरामद हुई है जिसमें 05 अदद् तमंचा 315 बोर
.03 अदद् तमंचा 12 बोर
06 अदद् जिन्दा कारतूस व एक अदद् खोखा कारतूस
.तमंचा बनाने के लिए लोहा नाल 07 अदद् 315 बोर व 05 अदद् 12 बोर
03 बट बॉडी मय मैकेनिज्म
01 ड्रिल मशीन, 01 धौकनीं व भारी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद किया गया है पकड़े गये अभियुक्तों का नाम रामकरन उर्फ गंगा पुत्र रासजीवन निवासी पपरेंदा थाना पैलानी जिला बाँदा
2. गुद्दा उर्फ भरत तिवारी पुत्र आमोल तिवारी निवासी पपरेंदा थाना पैलानी
3. शिवम सिंह पुत्र लक्ष्मीनारीयण सिंह निवासी पपरेंदा थाना पैलानी जिला बाँदा
4. अतिवल सिंह पुत्र जगदेव सिंह नि0 पपरेंदा थाना पैलानी
5. पप्पू उर्फ भूपत सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी अमोल थाना उक्त अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन जी ने
गिरफ्तार करने वाली
पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की बात कही है।