न्यूज़ वाणी इटावा निवाड़ी कला में संचालित कृष्णा एकेडमी कोचिंग सेंटर पर छात्र-छात्राओं ने नए वर्ष का स्वागत रंगोली के साथ किया इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर एवं निवाड़ी कला से व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान कृष्णा एकेडमी कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने गीत गजल कविताओं के माध्यम से नए वर्ष में मुख्य अतिथि का स्वागत किया कोचिंग संचालक धीरेंद्र पाल ने सभी गणमान्य व्यक्ति का माल्यार्पण स्वागत किया इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता समीर कुमार दोहरे ने कहा है कि इस कृष्णा एकेडमी कोचिंग सेंटर पर छात्र-छात्राएं को पठन-पाठन अच्छी तरह से हो रहा है जिसके कारण यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का चयन सरकारी सर्विस में हो रहा है कृष्णा एकेडमी कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिला जैसे सरकारी अध्यापक उत्तर प्रदेश पुलिस लेखपाल मैं काफी बच्चों का सफलता मिली है इसके लिए कृष्णा एकेडमी के संस्थापक धीरेंद्र पाल जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और ऐसे ही बच्चों को आपके द्वारा पढ़ाए हुए छात्र छात्राओं को सफलता मिलती रहे। रंगोली कार्यक्रमकौशिकी ,श्रेया तिवारी , स्नेहा यादव सुधा पाल, दिव्या ,पायल चौहान,अनामिका तोमर, रोशनी ,दीक्षा, तृप्ति ,रिया , डिंपल यादव, अंजुली यादव, रितु,राज चौहान इंद्रावखी, शेवेंद्र तोमर,रमन,सत्यम यादव आदि
रंगोली कार्यक्रम में भाग लिया
रामशरण पाल आचार्य श्याम जी बृजेश सविता दीपू चौहान कमलेश किराना कुलदीप पाल अनुज भदोरिया प्रदीप पाल सर्वेश दीक्षित शिव प्रताप चौहान जय प्रताप सिंह चौहान इंद्रावखी ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोग उपस्थित रहे।