पैलानी की उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सचिवों व लेखपालों की बैठक कर गोवंशों को सर्दी से बचाने के दिए आदेश — फहीम भारतीय
गोवंश के संरक्षण के लिए एसडीएम ने सचिव व ग्राम प्रधानों की बैठक कर मवेशियों को सर्दी से बचाए जाने को लेकर दिए कड़े निर्देश-पैलानी तहसील सभागार में यस डी यम पैलानी सुश्री सुरभि शर्मा ने तहसील सभागार में ग्राम प्रधानों व सचिवों की बैठक कर गोवंश के संरक्षण को लेकर बात की एसडीएम ने कहा कि सभी लेखपाल प्रत्येक गौशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें जिससे धरातल पर हकीकत का पता लग सके वही कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रधान व सचिव 10 गोवंश गौशाला में संरक्षित करें, वही तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह ने कहा कि शासन द्वारा 1 जनवरी 2022 से 10 जनवरी 2022 तक गोवंश संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है कहीं भी गोवंश विचरण ना करें खेतोंमें ना जाएं उन्होंने कहा कि मवेशियों का बंध्याकरण व टैगिंग कराई जाए आश्रयस्थल पर हरे चारे की उपलब्धता की जाए ऐसा कार्य करने वाले प्रधान व सचिव को जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा वहीं खंड विकास अधिकारी तिवारी अमित कुमार यादव ने कहा कि जंगली जानवरों वह हिंसक जानवरों के रखरखाव के संदर्भ में पत्र जिलाधिकारी को लिखा गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा और उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए राज्य निधि में 50 से ₹60000 खर्च कर टाट पट्टी का टेंट बनाकर मवेशियों को रखें तथा अलाव जलाएं उन्होंने कहा कि अभी जिले में 7 करोड़ रुपए है जिसकी एक-दो दिन में व्यवस्था कर दी जाएगी इस दौरान ब्लॉक संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान पिपरहरी पतराखन निषाद साड़ी निषाद खपटिहाकला ग्राम पंचायत सचिव दिनेश कुमार यादव विनोद कुमार झा ग्राम प्रधान अलोना पवन कुमार यादव समेत कई प्रधान मौजूद रहे।