ई-श्रम कार्ड बनवाने पर मिलता है, 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा ई श्रमिक कार्ड धारकों को दिया जायगा इस कार्ड के बनने के बाद मजदूरों को रोजगार मिलने की संभावना काफी बढ़ जायगी
यूपी में एक बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो असंगठित क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। इन लोगों को जीवन में गुजर बसर करने के लिए आर्थिक स्तर पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मौसमी बेरोजगारी भी इनके जीवन को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करती है। उनकी इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने एक खास पहल की शुरुआत की है।
इसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों और कामगारों का ई श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है। ई श्रमिक कार्ड बनवाने पर श्रमिकों को कई फायदे मिलते हैं। इसमें 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा ई श्रमिक कार्ड धारकों को दिया जाता है।
इस कार्ड के बनने के बाद मजदूरों को रोजगार मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। कार्ड की सहायता से श्रमिक भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उस प्रक्रिया के बारे में जिसकी मदद से आप ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।