यूपी के सीतापुर में मंगलवार देर शाम एक व्यक्ति ने बेटी के पूर्व प्रेमी की गड़ासे से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले युवक आरोपी की बेटी को भगा ले गया था। कुछ दिन बाद दोनों वापस लौटे तो थाने में सुलह-समझौता हो गया। 6 महीने पहले आरोपी ने बेटी की शादी भी कहीं कर दी थी। हालांकि आरोपी के जहन में बदले की आग जल रही थी, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया। मृतक के परिजनों ने 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
पड़ा मिला गन्ने के खेत में शव
बता दें कि मामला संदना थाना क्षेत्र के केशुवामऊ गांव का है। गांव निवासी हरीश (25) पुत्र श्यामलाल का शव मंगलवार देर रात गन्ने के खेत में पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक, दोपहर में हरीश खेत की तरफ घास लेने गया हुआ था। वहां हरीश का गांव निवासी शत्रुघ्न और उसके भाई शंकर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इस कदर बढ़ गया कि शत्रुघ्न और शंकर, हरीश को गन्ने के खेत के अंदर खींच ले गए और गड़ासे से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को वहीं छिपा दिया।
परिजनों के मुताबिक, देर शाम तक जब हरीश घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। देर रात गन्ने के खेत के अंदर उसका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक के भाई भैया लाल ने शत्रुघ्न, शंकर, छोटके, बड़के और बहनोई छोटेलाल पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।
हुआ था 3 साल पहले आरोपी की बेटी को लेकर फरार
भैया लाल का कहना है कि, करीब 3 साल पहले हरीश मुख्य आरोपी शत्रुघ्न की बेटी को अपने साथ कहीं भगा ले गया था। कुछ दिन बाद जब दोनों वापस लौटे तो थाने में ही दोनों परिवारों के बीच सुलह-समझौता हो गया, लेकिन दोनों परिवारों के बीच किसी प्रकार की बातचीत नहीं होती थी। 6 महीने पहले शत्रुघ्न ने अपनी बेटी की शादी भी कहीं और कर दी थी। हरीश की शादी हो गई थी। हालांकि शत्रुघ्न के मन में बदले की आग आग जल रही थी। आरोप है कि, शत्रुघ्न ने कई बार हरीश को देख लेने और जान से मारने की धमकी भी दी थी।
एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि, आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा है।