खागा /फतेहपुर । रायां ब्लॉक के हरदों गांव में मंगलवार को पशुपालन विभाग फतेहपुर एवं प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति के सौजन्य से कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ देवेंद्र स्वरूप ने गौ- आधारित व जैविक खेती में भारतीय गोवंश की महत्वता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुधन की बदौलत ही हमारा देश दुनिया भर में इस क्षेत्र में एक सम्मान जनक स्थान पश्र बना हुआ है। देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि करने रोजगार देने और ग्रामीण इलाकों में खेती-बाड़ी के साथ-साथ ग्राम वासियों को आमदनी का अतिरिक्त साधन देने में पशुपालन की बहुत बड़ी भूमिका है, इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। केंद्र द्वारा बहुवर्षीय हरा -चारा व नेपियर घास के विषय में विस्तार से चर्चा की। नेपियर घास से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक अमित मिश्रा हरदों ने किसानों से खेती ना छोड़ने की अपील की। साथ ही ये भी कहा कि पशुपालन पर बल दिया जाना चाहिए। इससे अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में शिव कुमार सिंह, टीकर, रितेश सिंह, अजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, चंद्रप्रकाश आदि लोगों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
न्यूज वाणी समाचार खागा