कोसी नदी में मिली दोनों भाइयों की लाशे , घर से निकला था एक भाई ससुराल के लिए 

 

बिहार के सुपौल में मधेपुरा वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद के दो बेटों की हत्या से सनसनी फैल गई है। दोनों बेटों की लाश सुपौल सदर थाना इलाके के बलवा डुमरिया के कोसी नदी में बुधवार को मिली है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

निकला था ससुराल के लिए  युवक
मृतक दोनों भाई में बड़े भाई मिट्ठू का ससुराल सुपौल के डुमरिया में था। वह मंगलवार की देर रात मधेपुरा से चलकर अपने ससुराल आया था। काफी रात तक जब वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा तो ससुराल वालों ने भी उसके परिजनों को फोन करना शुरू किया। इसके बाद भी पूरी रात दोनों परिवार एक दूसरे को फोन कर रहे थे।

लेकिन, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने बताया कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में पड़ी हुई है। इसके बाद परिजनों ने मधेपुरा वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद माला देवी के दोनों बेटे के रूप में पहचान की है।

घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी खुलकर बताने से बच रही है। लेकिन मामला संदेहास्पद है। आखिरकार इन दोनों भाइयों की मौत कैसे हुई और कोसी नदी में लाश कैसे पड़ी हुई मिली। इसकी जानकारी नहीं मिली है।

डीएसपी इन्द्रप्रकाश ने की सूचना मिली कि कोशी नदी में दो डेड बॉडी मिला है दोनों युवक मधेपुरा का रहने वाला है दोनों सगे भाई हैं। हालांकि, वार्ड पार्षद माला देवी ने चुनावी रंजिश से भी जोड़कर कहा है। उसके परिजनों ने भी बताया है कि आगे वार्ड पार्षद का चुनाव होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.