पेट्रोल की कीमत 40 पैसे और डीजल में 30 पैसे तक हुए कम

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों बड़े उछाल के बाद मामूली गिरावट लगातार 11 वें दिन पेट्रोल- डीजल के कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती हुई है। जहां पेट्रोल की कीमतों में 11 वें दिन औसतन 40 पैसे की कमी हुई है वहीं डीजल की कीमत औसतन 30 पैसे तक कम हो गए है। बता दें कि 16 दिन लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कटौती जारी है। वही यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। इस कटौती के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 77.02 रुपये और डीजल 68.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इस गिरावट के बाद भी मुंबई में तेल के दामों पर कोई खास असर नहीं दिखा और मुंबई में अभी कीमते सबसे ज्यादा है।
मुंबई में कटौती के बाद पेट्रोल 84.44 रुपये और डीजल 72.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है। इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि लगातार 16 दिन पेट्रोल-डीजल के रेटों में आई बढ़ोतरी के बाद अब लगातार 11वे दिन तेल के दाम कम हुए हैं। तो वहीं इस गिरावट के बाद अब तक पेट्रोल की कीमतें कुल 1.43 रुपये सस्ती हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.