न्यूज़ वाणी इटावा कांग्रेस पार्टी द्वारा तहसील इटावा पर शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में सहारा ग्रुप तथा पर्ल इंडिया द्वारा लोगों के पैसे हडप किये जाने के विरोध में विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार इटावा को सौंपा गया।
इस धरने को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि यह कंपनियां लोगों से उनकी बचत को लूटने का कार्य कर रही हैं और इन कंपनियों को सेबी तथा सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में उपभोक्ताओं के जमा पैसे लौटने का आदेश दिया है परन्तु यह कंपनियां लोगों का पैसा बापस नहीं कर रही हैं जिसमें सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए परन्तु यह पूँजीपतियों की सरकार आम आदमी का पैसा बापस नहीं करवा पा रही है।धरने को संबोधित करते हुए।लोगों ने अपनी बचत के लिए पैसा इसलिए डाला था कि वह अपने बेटे बेटियों की पढाई, शादी कर कर सकें तथा अपना मकान आदि बनवाने का कार्य एवं रोजगार कर सकें लेकिन इन कंपनियों ने उनके सपनें तोड़ दिए हैं और आज ये लोग इन कंपनियों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं सरकार इन लोगों की कोई मदद नहीं कर रही है सरकार को इन कंपनियों की संपत्ति जब्त कर लोगों का जल्द से जल्द भुगतान करना होगा बरना काँग्रेस पार्टी इन खाताधारकों के समर्थन में बडा आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं ने अपना पेट काटकर छोटी छोटी बचत करनें का कार्य किया पर इन कंपनियों ने लोगों का धन फर्जी तरीके से लूटने का कार्य कर रही हैं। यह कंपनियां हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और सेबी के दखल के बाद भी लोगों का पैसा वापस नहीं कर रहीं हैं इसमें सरकार की नाकामी और पूँजीपतियों का बचाव साफ साफ नजर आ रहा है। इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राशिद खान,कोमल सिंह कुशवाहा, आरबी सिंह पाल, प्रेम किशोर द्विवेदी, सरवर अली, चंद्र मोहन तिवारी, कुसुमलता उपाध्याय,करण सिंह राजपूत, सत्येंद्र महेश्वरी, आमिर खान, अवनीश बर्मा, पदम दुबे, आसिफ जादरान, राजेश कश्यप,सुमन कुशवाहा, सुशीला देवी,दीपक बुधौलिया, अंशुल यादव,मोहन लाल प्रजापति, आलोक दिवाकर, शुभम बुधौलिया, पंकज यादव, सत्यभान सिंह राजपूत, सलमान कुशवाहा सहित कई काँग्रेसजन एवं इन कंपनियों के खाताधारक उपस्थित रहे।