कोरोना पॉजिटिव के फतेहपुर मे मिले 15 केस, डी एम ने नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश

 

फतेहपुर में जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले जिले में पॉजिटिव लोगों की संख्या कम थी, लेकिन दो-तीन दिनों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई है। सीएमओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 1,035 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी होम क्वारैंटाइन किए गए हैं।

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने का खतरा

सीएमओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलते संक्रमण से जागरूक किया जा रहा है। वहीं जिले में अब तक कुल 6,571 कोरोना के मरीज हुए, जिसमें 21 एक्टिव मरीज हैं। डीएम अपूर्वा दुबे ने 15 कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में सख्ती बढ़ा दी है। साथ ही तीनों तहसील के एसडीएम को निर्देश दिया है कि नाइट कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाए और जिले की जनता से अपील की कि घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं।

डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि साबुन, हैंडवॉश और सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें और भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ के तहत कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। जिससे इस महामारी से बचा जा सके।

वहीं विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन ने नेताओं के बैनर, पोस्टर और सरकारी योजनाओं में लगे पीएम और सीएम काम शुरू किया। आज मिले 15 कोरोना मरीज के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आचार संहिता का पालन, नाइट कर्फ्यू का पालन कराने पुलिस-प्रशासन सड़क पर उतरा। 11 बजे के बाद बिना वजह और बिना मास्क के मिले लोगों का चालान काटकर हिदायत देते हुए घर जाने दिया।

   

Leave A Reply

Your email address will not be published.