हैंडीक्राफ्ट का काम करते समय युवक के दिमाग में घुसी आठ कीलें,जानिए फिर हुआ क्या.. 

जोधपुर में एक युवक के दिमाग में धंसी आठ नुकीली कीलों को चिकित्सक ऑपरेशन कर बाहर निकालने में सफल रहे। विभाग की यूनिट बी के प्रभारी डॉ. शरद थानवी ने बताया कि 26 वर्षीय युवक को 18 दिसंबर को अस्पताल लाया गया था।

26 वर्षीय युवक के साथ हादसा तब हुआ जब वह हस्तकला   का काम कर रहा था। ड्रिल मशीन से उसके सिर में कीलें घुस गई थीं। एक्सर-रे और सीटी स्कैन से पता चला कि कीलें सिर में बहुत गहराई तक घुसी हैं और एक कील तो उसके दिमाग की दीवार तक पहुंच गई थी।

दो चरणों में हुआ   युवक का ऑपरेशन
डॉ. थानवी ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन में मरीज की जान को बहुत खतरा होता है और लकवा की स्थिति भी आ सकती है। स्थितियों को देखते हुए युवक का ऑपरेशन दो चरणों में करने की योजना बनाई गई। पहले चरण में ऑपरेशन करके बाईं ओर से सात कीलों को निकाला गया।

वहीं, अगले दिन  दाईं तरफ का ऑपरेशन किया गया और आठवीं कील भी सफलतापूर्वक निकाल ली गई। उन्होंने बताया, ऑपरेशन के 10 दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। इस तरह के ऑपरेशन में बहुत सावधानी की जरूरत होती है और कुछ भी गड़बड़ होने पर खतरा बढ़ जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.