दो साल से लापता युवक का मिला हमशक्ल ,तिल-चोट के निशान से बताया मां ने अपना बेटा मगर बायोमेट्रिक मशीन से मैच नहीं हुआ अंगूठा   

 

 बता दे कि दो साल से लापता युवक का अचानक हमशक्ल सामने आया है। मां ने दावा किया कि वह उसी का बेटा है पर भाई ने इनकार कर दिया। फिंगर प्रिंट मिलाया गया वह भी मैच नहीं हुआ है। अब पुलिस DNA टेस्ट कराने की तैयारी में है। हमशक्ल युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

इसलिए वह कुछ बता नहीं पा रहा है। यह मामला  दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र का है।  परिजन युवक की बरामदगी के लिए पिछले 2 साल से संघर्ष कर रहे हैं। 61 दिनों से SDM ऑफिस के सामने धरना चल रहा है।

यह है  पूरा मामला
मामला दो साल पहले का है। करणपुरा निवासी लोकेश ने अपने भाई बुद्धि प्रकाश के लापता होने की रिपोर्ट लालसोट थाने में 3 नवंबर 2019 को दी थी। आरोप लगाया था कि 18 सितंबर को गांव के ही 2 युवक उसके घर आए थे। उसके भाई बुद्धि प्रकाश को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र में लोहे की फैक्ट्री में काम करने के लिए ले गए। वहां जाने के बाद एक-दो बार बुद्धि प्रकाश से घरवालों की बात भी हुई। बुद्धि प्रकाश परेशान था। उसने बताया था कि ऐसा काम करवाते हैं, जो उससे नहीं हो सकता। काम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

हुई थी  2 नवंबर 2019 को अंतिम बार बात
2 नवंबर 2019 को अंतिम बार घरवालों की बुद्धि प्रकाश से बात हुई थी। 3 नवंबर 2019 को फोन आया कि बुद्धि प्रकाश का किडनैप कर लिया है। 25 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। यह सूचना उन्हीं युवकों ने दी थी, जो बुद्धि प्रकाश को अपने साथ ले गए थे। एक महीने तक मामला दर्ज नहीं हुआ। 4 दिसंबर 2019 को लालसोट थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने मामले में एफआर लगा दी। घर वालों को न्याय नहीं मिला तो 11 नवंबर को सांसद डॉक्टर करोड़ी लाल मीना के पास गुहार लगाई। इसके बाद केस को री-ओपन किया गया। अब पिछले 61 दिन से SDM ऑफिस के बाहर धरना दे रहे हैं।

मिला पड़ोस के गांव को  युवक
पुलिस ने बताया कि पड़ोस के बिडौली गांव के श्रीराम मीणा ने बुद्धि प्रकाश के हमशक्ल मिलने की सूचना दी। उस युवक को डिप्टी एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे। बुद्धि प्रकाश के घरवालों को भी सूचना दी गई। मां जाना देवी ने युवक के शरीर पर तिल व चोट के निशान देखते ही दावा किया कि यह मेरा बेटा बुद्धि प्रकाश है। मां का कहना है कि युवक की पीठ पर तिल का निशान जो मिला है, वैसा ही निशान और तिल बुद्धि प्रकाश के जन्म से था। वह बार-बा यह कह रही है कि मुझसे ज्यादा बेटे को कोई नहीं पहचान सकता है।

मौके पर मौजूद सांवलराम व लापता युवक के छोटे भाई लोकेश ने इस पर संदेह जताया। बायोमेट्रिक मशीन से उसके अंगूठे की जांच की गई। वह मैच नहीं हुआ। डिप्टी एसपी शंकरलाल मीणा ने बताया कि मां-बाप के ब्लड सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही सच सामने आएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.