कस्बा स्थित कान्हा पशु आश्रय केंद्र का मंगलवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आकस्मिक निरीक्षण किया* *फहीम भारतीय*
*तिंदवारी।निरीक्षण के दौरान पशुआश्रय स्थल पर 220 गौवंश संरक्षित पाये गए, जिसमें 123 गाय 97 बछड़े थे, जिलाधिकारी ने भूषा आदि का स्टॉक भी देखा, स्टॉक में 478 कुंतल भूसा पाया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी रामबदन से मवेशियों को चुनी, चोकर, भूसा, नमक, हरा चारा आदि खिलाने की बात कही। मवेशियों के पीने के लिए टँकी में प्रतिदिन ताजा पानी भरवाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने मवेशियों को गुड़ खिलाकर डेढ़ सौ मवेशियों को बोरों से ओढ़ाया। ठंड से बचाने के हर संभव प्रयास किये जाने की बात कहते हुए, लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी दी।इस दौरान सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, ईओ रामबदन, बीडीओ अमित कुमार यादव, पशुचिकित्साधिकारी नंदलाल कुशवाहा, वरिष्ठ लिपिक राजनारायण सिंह, समाज सेवी कमलाकांत त्रिवेदी, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू सोनी आदि मौजूद रहे।