कमासिन-बाँदा।जनपद के कस्बा कमासिन से 5 किलोमीटर दूर दादो रोड में सिकरी व किट हाई मोड़ के पास तेज गति से पीछा कर रही खटारा कमांडर गाड़ी बिना नंबर की पछौहा आर्यावर्त बैंक से पैसा निकाल कर देर शाम घर जा रहे राघोपुर निवासी दो व्यक्तियों को कुचल दिया जिसमें मौके पर एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ।
पूर्ण विवरण के अनुसार पेयजल योजना खटान में राघोपुर निवासी छोटेलाल निषाद पुत्र राम भवन निषाद उम्र 33 वर्ष मिस्त्री का कार्य कर रहा था तथा राघोपुर का ही निवासी सुरेश कुमार पुत्र कल्लू निषाद उम्र 45 वर्ष जो किसानी का कार्य कर रहा है, दोनों आर्यावर्त बैंक पछौहा पैसा निकालने के लिए गए थे। छोटे लाल निषाद का पैसा पेयजल कंपनी से उसके खाते में आया था और सुरेश कुमार निषाद का पैसा किसान निधि का उसके खाते में आया था। मकर संक्रांति त्योहार में खरीद-फरोख्त करने के लिए दोनों अपना- अपना पैसा निकालने विक्की गाड़ी से आए थे और पैसा निकाल कर घर राघोपुर वापस जा रहे थे, पीछे से बिना नंबर प्लेट की खटारा कमांडर गाड़ी आ रही थी ,आगे करने के चक्कर में उसने विक्की सवार पर जोरदार टक्कर मार दी, इस टक्कर से छोटे लाल निषाद की दर्दनाक मौत हो गई तथा सुरेश कुमार गंभीर घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर दोनों को स्वास्थ्य केंद्र कमासिन ले गए जहां डॉक्टरों ने छोटे लाल को मृत घोषित कर दिया और सुरेश कुमार को इलाज के लिए बांदा अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। पिता के नाम मात्र 1 बीघा जमीन है ।मृतक की शादी हो गई है पत्नी रूपरानी निषाद व उसके छोटे-छोटे चार बच्चे अनुज 11 वर्ष ,अतुल 9वर्ष ,अंकित 7 वर्ष और अनीश 4 वर्ष तथा माता देवली देवी निषाद व पिता राम भजन निषाद का रो रो कर बुरा हाल है ।वही सुरेश कुमार निषाद सात भाइयों में सबसे बड़ा है, उसके घर में भी कोहराम मचा हुआ है।