स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी आई कोरोना की चपेट में,  2 साल से नहीं निकलीं घर से, नौकर के कारण हुआ कोरोना 

 

मुंबई में स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी इसकी चपेट में आ गई हैं। उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है। गौरतलब है कि नवंबर 2019 के बाद से लता घर मंगेशकर से बाहर नहीं निकलीं हैं। 92 साल की स्वर कोकिला को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब वे 28 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थीं।

इस बार उनके घर के एक नौकर के कारण उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ है। नौकर पॉजिटिव हुआ तो लता मंगेशकर का भी टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें 7 से 8 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

रखा जाएगा 7-8 दिन तक अंडर ऑब्जर्वेशन में
लता मंगेशकर के म्यूजिक लेबल ‘एलएम म्यूजिक’ के CEO मयुरेश पई ने बताया, “लता दीदी की तबियत अभी ठीक है और डॉक्टर उन्हें 7-8 दिन तक अंडर ऑब्जर्वेशन में रखेंगे। उन्हें 2 दिन पहले शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी वो ICU में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि लता दीदी के अलावा उनकी बहन उषा मंगेशकर और भाई हृदयनाथ मंगेशकर समेत फैमिली के किसी भी मेंबर को कोरोना नहीं हुआ है। लता मंगेशकर मुंबई के पैडर रोड स्थित अपने घर में फैमिली के साथ रहती हैं।

हुआ घर के स्टाफ मेंबर के कारण कोरोना
मयुरेश पई ने बताया, “लता दीदी का कोरोना टेस्ट भी 2 दिन पहले ही कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उसी दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब लता जी 2019 के बाद से घर से निकली नहीं। किसी से मिलती जुलती नहीं तो उन्हें आखिर कोविड कैसे हो गया? इस सवाल पर मयुरेश पई ने बताया कि घर में काम करने वाले स्टाफ मेंबर्स सामान लेने बाहर आते-जाते रहते हैं। उनमें से ही एक स्टाफ मेंबर संक्रमित हो गया था। लता दीदी उसके संपर्क में आईं थीं इसलिए उनका कोविड टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।”

लता मंगेशकर कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं
ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया “उन्हें शनिवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था वे कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं। उनका इलाज चल रहा है। हम उन्हें 7 से 8 दिन तक अंडर ऑब्जर्वेशन में रखेंगे।” बता दें कि प्रतीक ही पिछले कुछ साल से लता मंगेशकर का इलाज कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टर प्रतीक ने आगे विस्तार से कोई जानकारी देने से मना कर दिया।

फैंस कर रहे लता जी के लिए  दुआ
लता मंगेशकर के कोरोना पॉजिटिव होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद से ही देश में उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। लता जी को संगीत की दुनिया में 80 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। संगीत में उनके योगदान को देखते हुए 2001 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा था। 1989 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया। कई फिल्म फेयर और नेशनल अवॉर्ड भी वे जीत चुकी हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.